शादी के बाद अरमान बदला, करने लगा अभीरा को इग्नोर, रूही ने लिया मूव ऑन करने का फैसला
रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अरमान अब हमेशा के लिए एक हो गए है. काफी दिक्कतों के बाद दोनों की शादी हो जाती है. हालांकि रूही अभीरा और विद्या के बीच दरार पैदा करने में कामयाब रहती है. विद्या ने अभीरा और अरमान को घर छोड़कर जाने के लिए कहा था और दोनों मान गए थे. हालांकि दादी सा अरमान और अभीरा को पोद्दार हाउस छोड़कर जाने से रोक लेती है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जाएगा
शो में दिखाया जाएगा कि रूही जो अरमान से बहुत प्यार करती है, उससे मूव ऑन करने का फैसला करती है. रूही अरमान की सारी यादों को जलाते दिखेगी. मनीष उसे फोन कर उससे पूछता है कि सब ठीक है. इपर रूही कहती है वो ठीक है. वहीं, अगले सीन में रूही अपने पति को रोहित को सोफ पर नहीं, बल्कि सोफे पर सोने के लिए कहती है. रोहित पूछता है कि उसका मन कैसे बदल गया.
अभीरा और अरमान शेयर करेंगे रोमांटिक पल
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान पहले सो जाता है और खाना नहीं खाता. उसे भूखे सोए देख अभीरा भी नहीं खाती और सो जाती. अगली सुबह अरमान और अभीरा एक रोमांटिक पल शेयर करते हैं. अरमान से अभीरा बाथरूम में रखी अपनी रिंग मांगती है. अरमान उसे वेट करने के लिए कहता है, लेकिन वो बाथरूम में चली जाती है. जिसके बाद उसका पैर फिसल जाता है और अरमान उसे बचा लेता है.
अभीरा को क्यों इग्नोर करेगा अरमान
अरमान के दिमाग में विद्या की बातें घूमती रहती है और वो परेशान होता है. अरमान, अभीरा से विद्या की मदद करने के लिए किचन जाने को कहता है. अभीरा उससे उसकी समस्याएं पूछती है, लेकिन वो नहीं बताता. वो बस उसे टाल देता है और इग्नोर कर चला जाता है. अभीरा उसे ऐसे हाल में देखकर काफी परेशान हो जाती है.