ये रिश्ता क्या कहलाता है में आ गया लीप, अभीरा ने किया कंफर्म, स्टॉकहोम इलेक्ट्रॉनिक्स से उठा पर्दा
राजन शाही की ओर से निर्मित ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी कहानी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. जहां हाल ही में धूमधाम से अभीरा और अरमान की शादी हुई है. रूही ने भी अब उनके रिश्ते को अपना लिया है और आगे बढ़ गई है. हालांकि खबरें आ रही है कि सीरियल में तीन महीने का लीप आने वाला है. जिसके बाद कहानी पूरी तरह बदल जाएगी. अब समृद्धि शुक्ला ने इसपर रिएक्ट किया है और बताया कि सच क्या है.
समृद्धि शुक्ला ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप को लेकर क्या कहा
समृद्धि शुक्ला ने टाइम्स नाउ संग बात करते हुए लीप की खबरों को कंफर्म किया. उन्होंने कहा, “हां, तीन महीने के लीप की खबर बिल्कुल सच है. इसमें कुछ बड़े बदलाव आ रहे हैं. हमने पहले ही इनमें से कई सीन्स की शूटिंग शुरू कर दी है. आगे देखने लायक अच्छी चीजों में से एक रूही और अभीरा के रिश्ते में बड़ा सुधार होगा. उनका बंधन जटिल, उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, लेकिन जल्द ही चीजें सकारात्मक मोड़ लेने वाली हैं. ”
लीप के बाद क्या होगी अभीरा-अरमान की कहानी
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक के अनुसार, अरमान और अभीरा ने आखिरकार सभी बाधाओं को पार करते हुए शादी कर ली. हालांकि, गृह प्रवेश के दौरान विद्या उन दोनों को श्राप देती है और कहती है कि वे कभी खुश नहीं रहेंगे. उसकी बातें अरमान को इतनी परेशान करती हैं कि वह अभीरा से दूर हो जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीप के बाद कहानी में अभीरा और अरमान के रिश्ते में तनाव देखने को मिलेगा. अरमान अपने काम में व्यस्त हो जाएगा, जिससे अभीरा परेशान हो जाएगी.
क्या लीप के बाद रोहित और रूही के रिश्ते में होगा सुधार
दूसरी ओर, रूही प्रेग्नेंट होगी और रोहित अपने आने वाले बच्चे के लिए काफी खुश होगा. वह आखिरकार अरमान से आगे बढ़ रही है. शायद यही वजह है कि रूही और अभीरा आखिरकार एक-दूसरे के करीब आ जाएंगे. ये रिश्ता क्या कहलाता है का निर्माण डीकेपी फिल्म्स के बैनर तले राजन शाही की ओर से किया गया है.