गुम है किसी के प्यार में फेम इस एक्टर के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, अब विलेन बन नये शो में आएंगे नजर

गुम है किसी के प्यार में फेम इस एक्टर के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, अब विलेन बन नये शो में आएंगे नजर
X

सीरियल गुम है किसी के प्यार में विजय बदलानी, ​​निशिकांत का किरदार निभाते थे. निशिकांत, ईशान के चाचा के रोल में नजर आए थे. हालांकि जब शो में 7 साल का लीप आया तो उनका रोल खत्म कर दिया गया. फैंस थोड़े मायूस हो गए थे, लेकिन उनके चाहने वालों के लिए गुड न्यूज है. विजय के हाथ नया शो लग गया है और उसमें वो एक अहम भूमिका में दिखेंगे. इस बारे में विजय ने खुद बताया.

विजय बदलानी अब किस सीरियल में आएगा नजर

विजय बदलानी अब सीरियल जागृति में नजर आएंगे. पिंकविला से बात करते हुए कहा कि, ”हां, मैंने जागृति की टीम में शामिल हो गया हूं. मेरे कैरेक्टर का नाम अमोल है, जो एक पुलिस ऑफिसर और ये एक नेगेटिव शेड कैरेक्टर है. अमोल किसी भी सिचुएशन में अपना रास्ता निकाल लेता है. वो बहुत चालाक है. अमोल लीड कैरेक्टर आर्या बाबर के साथ जागृति की जिंदगी में नयी दिक्कतें लेकर आएगा.”


विजय बदलानी ने अपने किरदार के लिए क्या खास तैयारी की

गुम है किसी के प्यार में फेम विजय बदलानी ने बताया कि, इस किरदार को निभाने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं. पहली बार मैं किसी रोल के लिए दाढ़ी बढ़ाई है ताकि वो रियल लगे. मैं अपने दर्शकों के लिए उत्साहित हूं कि वो अपकमिंग एपिसोड देखें और मुझ पर और शो पर प्यार बरसाए. वहीं, जागृति शो को आप कलर्स पर देख सकते हैं. इसकी स्टोरी झारखंड के जामताड़ा जिले के मोक्षगढ़ के काल्पनिक शहर पर बेस्ड है. इस शो से एक्टर आर्य बब्बर 8 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. शो में वो कालीकांत ठाकुर के रोल में दिखेंगे.

Next Story