विद्या, रूही और रोहित को धक्के मारकर घर से निकालेगा ये शख्स, क्या करेगी अभीरा
रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला, रोमित राज और गर्विता साधवानी स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. जहां पिछले दिनों हमने अभीरा और अरमान की शादी होते हुए देखी. रूही की तमाम साजिशों के बाद भी अभिमान एक हो गए. हालांकि विलेन बनकर विद्या ने उन्हें श्राप दिया और कहा कि दोनों कभी खुश नहीं रह पाएंगे. इसका असर कपल के रिश्ते पर भी पड़ा.
अक्षरा की बेटी है अभीरा, रूही को पता चली सच्चाई
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि पोद्दार परिवार को फाइनली पता चल जाता है कि अभीरा अक्षरा की बेटी और मनीष गोयनका उनके नाना है. संजय ने साजिश रचते हुए हर किसी को ये बता दिया. इस बात को सुनकर रूही बुरी तरह टूट गई और अभीरा से नफरत करने लगी कि वो अपनी मां आरोही का कातिल अक्षरा को मानती है. रूही परेशान हो जाती है और जोर-जोर से रोने लगती है. वह खुद को कमरे में बंद कर लेती है, जबकि रोहित उसे शांत करने की कोशिश करता है. अभीरा दरवाजा पीटती रहती है, लेकिन रूही उसे जाने के लिए कहती है. अरमान अपनी पत्नी का सपोर्ट करता है और कहता है कि मुझे तुमपर विश्वास है.
रूही ने परिवार के सामने रखी ये शर्त
ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रीकैप में हमने देखा कि रूही पोद्दार परिवार के सामने एक शर्त रखती है. वह कहती है कि या तो वह नहीं तो अभीरा इस घर में कोई एक ही व्यक्ति रह सकता है. विद्या रूही का सपोर्ट करती है. वह कहती है कि मेरी बहू बिल्कुल सही है और रूही-रोहित उसका परिवार हैं न कि अरमान और अभीरा. वह कावेरी के साथ भी बड़ी लड़ाई में फंस जाती है.