इस शख्स की एंट्री से जिगर का असली चेहरा आएगा सामने, सवी का सपोर्ट सिस्टम बनेगा रजत

इस शख्स की एंट्री से जिगर का असली चेहरा आएगा सामने, सवी का सपोर्ट सिस्टम बनेगा रजत
X

शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की स्टोरी सवी और रजत के आस-पास घूमती है. दोनों सई की खातिर शादी करते हैं. उनकी जिंदगी ठीक चल रही थी, तभी जिगर के आने से उनकी लाइफ में नया तूफान आ गया. जिगर सवी को परेशान कर रहा है, लेकिन इस बारे में जब वो सबको बताती है, उसका कोई यकीन नहीं करता. भाग्यश्री सवी को घर से बाहर निकाल देती है. ईशा और शांतनु उसे भोसले हाउस ले जाते हैं. इतना होने के बाद भी रजत कुछ नहीं कहता.

गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि रजत, जिगर की सच्चाई सामने लाने की कोशिश करता है. वो जिगर के कमरे में जाता है और उसका फोन बदलता है. तभी जिगर आता है और उसे देख लेता है. रजत उससे सच्चाई जानने के बावजूद जल्दी न बोलने के लिए माफी मांगता है. हालांकि जिगर को उसकी बातों पर पहले यकीन नहीं होता, लेकिन वो फिर उसपर उतना ध्यान नहीं देता. रजत, जिगर के फोन से तापसी को मैसेज करता है और उसे मिसने बुलाता है. तापसी को लगता है कि ये मैसेज उसे रजत ने किया है और वो उससे मिलने चली जाती है.

जिगर का असली चेहरा सबके सामने आया

रजत, तापसी से मिलता है और उससे जिगर के बारे में पूछता है. तापसी बताती है कि कैसे जिगर उसे महीनों से ब्लैकमेल कर रहा है, उसके परिवार का फायदा उठाकर. रजत उसकी मदद करने की बात कहता है. रजत पूरे परिवार के सामने तापसी को लेकर आता है और वो सबको सबकुछ बताती है. तारा अपने पति का साइड लेती है, लेकिन जैसे ही उसे पूरी बात पता चलती है, वो टूट जाती है. पुलिस जिगर को पकड़ कर ले जाती है. वहीं, रजत, सवी से उसका साथ पहले नहीं देने पर माफी मांगता है. साथ ही उसे घर वापस आने के लिए मनाता है.

Next Story