टीवी पर कमबैक करने वाली हैं स्मृति ईरानी? रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में लेंगी एंट्री?
राजन शाही का हिट टीवी शो ‘अनुपमा’ साल 2020 में अपनी शुरुआत से ही टीआरपी रैंकिंग पर हावी रहा है. ‘अनुपमा’ ने अब 15 साल की छलांग लगा ली है और कई पिछले किरदारों ने शो को अलविदा भी कह दिया है. इसी बीच, ‘अनुपमा’ में कुछ नए स्टार्स की एंट्री हो गई है. हर नए एपिसोड के साथ शो ने लोगों को एंटरटेन किया है. अब ऐसी खबर मिली है कि पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी ‘अनुपमा’ में एंट्री ले सकती हैं.
हाल ही में ‘अनुपमा’ के मेकर्स ने लीप के बाद शो का प्रोमो दिखाया था. लीप के बाद शो में काफी कुछ बदलाव किया गया. हालांकि, रूपाली गांगुली, अलीशा परवीन और शिवम खजूरिया शो का हिस्सा रहेंगे. अब ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि स्मृति ईरानी ‘अनुपमा’ में शामिल हो सकती हैं.
अनुपमा का हिस्सा बनेंगी स्मृति ईरानी?
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक स्मृति ईरानी ‘अनुपमा’ में लीप के बाद हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि शो में स्मृति ईरानी एक खास कैमियो रूपाली गांगुली के साथ शूट करेंगी. हालांकि, उनके किरदार के बारे में अभी कुछ नहीं पता चला है और मेकर्स की तरफ से इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
स्मृति ईरानी का टीवी करियर
स्मृति ईरानी ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ में तुलसी विरानी के किरदार से टीवी इंडस्ट्री में अपने नाम बनाया था. एकता कपूर के इस शो से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी थी. साल 2000 में, उन्होंने टीवी सीरीज ‘आतिश’ से अपने एक्टिंग की शुरुआत की और बाद में ‘हम हैं कल आज और कल’ में दिखाई दीं. इसके बाद, एकता कपूर ने स्मृति ईरानी को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ की पेशकश की.
साल 2002 में स्मृति ईरानी ने नीतीश भारद्वाज के साथ ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाया था. फिर 2006 में उन्होंने टीवी शो ‘थोड़ी सी जमीन’ में को-प्रोड्यूसर का काम किया. इसके बाद 2007 में, उन्होंने टीवी शो ‘विरुद्ध’ को प्रोड्यूस किया और इसमें लीड रोल निभाया.
राजनीति में बनाया करियर
स्मृति ईरानी ने 2008 में साक्षी तंवर के साथ मिलकर डांस रियलिटी शो ‘ये है जलवा’ की मेजबानी की थी. साल 2009 में वो कॉमेडी शो ‘मणिबेन डॉट कॉम’ में नजर आई थीं. उसके बाद स्मृति ईरानी ने टीवी छोड़ दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं.