अरमान-अभीरा के रिश्ते को लगी किसकी नजर, करवा चौथ के दिन दोनों में होगी लड़ाई
शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दर्शकों को खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा कि अभीरा मां नहीं बन सकती थी और इस वजह से विद्या अरमान की शादी अभीरा से नहीं होने देना चाहती थी. हालांकि अरमान सबके खिलाफ जाकर अभीरा से शादी करता है. वहीं, अब अभीरा को जब से पता चला है कि वो मां बन सकती है, वो बेहद खुश है. ये खुशी अभीरा, अरमान से शेयर नहीं कर पा रही है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जाएगा
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीरा अपनी प्रेगनेंसी अरमान से छिपाने की वजह से खुद को दोषी महसूस कर रही है. वो अरमान को बताना चाहती है, लेकिन बता नहीं पा रही. करवा चौथ के एपिसोड में दर्शकों को खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा. आर्यन के प्रैंक वीडियो से पता चलता है कि अभीरा ने करवा चौथ का व्रत नहीं रखा और इस वजह से अरमान को बुरा लगता है. अरमान को लगता है कि उसके साथ विश्वासघात हुआ है.
अभीरा नहीं समझा पाएगी अरमान को
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा का करवा चौथ ना करने पर विद्या उसे बुरा-भला कहती है. अरमान गुस्से में करवा चौथ की रस्म निभाता है और बाहर चला जाता है. अभीरा उसे समझाने की कोशिश करती है और उसे अपने मां बनने की बात बताना चाहती है. हालांकि अरमान सुनने से मना कर देता है. अभीरा का दिल टूट जाता है और आंखों से आंसू बहने लगते है. परिवारवाले भी उसकी बात सुनने से मना कर देते हैं. वहीं, चारू को देखने वाले पोद्दार हाउस आने वाले हैं. सबकुछ ठीक चलते होता है, तभी अभीरा इस शादी को करने से चारू को मना कर देती है. उसकी बात सुनकर लड़केवाले चले जाते हैं.