रूही की साजिशों की वजह से अभीरा खो देगी अपना बच्चा, क्या अरमान का टूटेगा पिता बनने का सपना

रूही की साजिशों की वजह से अभीरा खो देगी अपना बच्चा, क्या अरमान का टूटेगा पिता बनने का सपना
X

ये रिश्ता क्या कहलाता है में फुल ऑन ड्रामा होगा. सीरियल में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा पर गुस्सा होता है. वह उससे कहता है अगर उसे व्रत नहीं रखना तो बता देती, वह बिल्कुल गुस्सा नहीं होता. अरमान को लगता है वह उससे कुछ छिपा रही है, जिसे लेकर वह उसपर और ज्यादा नाराज हो जाता है. वहीं, अभीरा दुखी होकर कावेरी के कमरे में जाती है और अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बताती है.

अभीरा की प्रेग्नेंसी की खबर जान हर कोई होगा खुश

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा की प्रेग्नेंसी की खबर पोद्दार हाउस में सबको पता चल जाती है. हर कोई बेहद खुश होता है. विद्या को बुरा लगता है उसने अपनी बातों से अभीरा को काफी दुख पहुंचाया था. इन सबके बीच सिर्फ अरमान जानता है कि अभीरा की प्रेग्नेंसी जोखिम भरी है. वहीं, कावेरी को इस अभीरा की जोखिम भरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलता है. वही उससे मजबूत रहने और भगवान पर भरोसा रखने के लिए कहती है. दादी सा कहती है ऐसी मुश्किलों का हर कोई को सामना करना पड़ता है.

रूही उठाएगी खतरनाक कदम

वहीं, रूही भी प्रेग्नेंट है और जब से पोद्दार हाउस में अभीरा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलता है, सारे लोगों का ध्यान अभीरा पर चला गया है. रूही को इस बात पर काफी गुस्सा आता है. रूही को ईर्ष्या होता है और वह अभीरा का मिसकैरज करवाने की सोचती है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही की हरकतों की वजह से अभीरा का मिसकैरज हो जाएगा. क्या अरमान बचा पाएगा अभीरा को रूही के खतरनाक प्लान से.

Next Story