अनुज ने अनुपमा के लिए भेजा ये खास गिफ्ट, पत्र पढ़कर हुई इमोशनल

राजन शाही की ओर से निर्मित शो अनुपमा अपनी जबरदस्त कहानी और स्टोरीलाइन से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है. हाल ही में शो ने 15 साल का लीप लिया. जिसके बाद नई कहानी शुरू हुई, जिसमें आध्या बड़ी हो गई है और उसका नाम अब राही है. वह अपनी मां से नफरत करती है और इसलिए उनसे दूर रह रही थी. हालांकि प्रेम की वजह से दोनों फिर से मिलते हैं और राही को अपनी मां के साथ जाना पड़ता है. हालांकि अनुज कपाड़िया अब भी लापता है.
अनुज हुआ लापता, फैंस कर रहे हैं इंतजार
अनुपमा के आज के एपिसोड में, हमने अनु को अनुज कपाड़िया की ओर से भेजा गया पत्र पढ़ते हुए देखा. दरअसल लीप से पहले अनुज लापता हो गया था. उसे चट्टान से गिरते हुए दिखाया गया, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. अब अनु को आशा भवन से एक लेटर मिला, जो उसके अनुज ने लिखा है. एक पार्क में वह एक पेड़ के नीचे बैठती है और उसे प्यार से पढ़ती है.
अनुज का लेटर पढ़कर इमोशनल हुई अनुपमा
लेटर में अनुज अनु से कहता है कि उसे और आध्या को हमेशा साथ रहना चाहिए. वह अपने प्यार का भी इजहार करता है, जिसमें कहता है कि वह उससे बहुत प्यार करता है. अनुज अपनी एक्स वाइफ को लाइफ अपने शर्तों पर जीने के लिए प्रेरित करता है. साथ ही डांस के प्रति अपने जुनून पर लौटने की सलाह देता है. अनुपमा उसे बहुत याद कर रही है और फूट-फूट कर रो रही है. अनुज ने उसके लिए राधा कृष्ण का पेंडेंट भी भेजा है. ये एक इमोशनल सीन है, जिसे देखकर हर कोई टूट गया और मान के फिर से जुड़ने को लेकर प्रार्थना कर रहा है.
आध्या पर लगा चोरी का आरोप
इधर लीला राही पर अनुपमा की दयालुता का फायदा उठाने का आरोप लगाती है. पाखी और किंजल उसे बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. पुरानी यादों को ताजा करते हुए, राही ने DIY ज्वेलरी बनाना शुरू किया. हालांकि उसे कहीं से सपोर्ट नहीं मिलता है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि, लीला और पाखी राही पर चोरी करने और पैसे लेकर भागने का आरोप लगाते हैं. हालांकि, अनुपमा उनके आरोपों पर विश्वास करने को तैयार नहीं है.
