चल गया पता! शक्तिमान में हो रही है इस बड़े एक्टर की वापसी, हुआ ऐलान

चल गया पता! शक्तिमान में हो रही है इस बड़े एक्टर की वापसी, हुआ ऐलान
X

90 के दशक में बच्चों के दिलों पर राज करने वाला ‘शक्तिमान’ एक बार फिर जल्द ही वापस आ रहा है. इस बात की घोषणा खुद शो के एक्टर मुकेश खन्ना ने की है. हालांकि, उन्होंने जारी हुए टीजर में इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. मुकेश खन्ना ने इसकी घोषणा हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल के जरिए की है, जिसमें शो के पुराने कुछ क्लिप ऐड किए गए हैं, जिसके साथ लिखा है कि उसके लौटने का समय आ गया है.

साल 1997 से 2005 तक लोगों को एंटरटेन करने के इतने साल बाद ‘शक्तिमान’ एक बार फिर आ रहा है. मुकेश खन्ना ने कुछ वक्त पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिसके साथ लिखा था कि हम इसे पूरे फिल्मिंग का समापन करते हैं. जल्द ही ‘शक्तिमान’ के फैन अपने बचपन और भारत के पहले सुपर हीरो के साथ रहेंगे, सीखेंगे और गाएंगे. हालांकि, अभी तक ये नहीं पता चला है कि ये कब से लोगों के बीच टेलीकास्ट होगा.

एक्टर ने आजादी के लिए गाया गाना

मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर इसका एक टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि आजकल बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो रही है, ऐसे में भीष्म इंटरनेशनल भारत के पहले सुपर टीचर सुपर हीरो को वापस लेकर आया है. आगे इस वीडियो में मुकेश खन्ना आजादी के लिए गाना गाते दिख रहे हैं, जिसकी लाइनें ‘आजादी के दीवानों ने जंग लड़ी फिर जाने दी, अंग अंग कट गए मगर पर आंच वतन पर न आने दी’ हैं.

400 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट

इस घोषणा से लोगों के मन में काफी एक्साइटमेंट है. साल 1997 से लेकर 2005 के बीच इस शो का लगभग 400 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट किया गया. उस वक्त ये शो दूरदर्शन नेशनल पर दिखाया जाता था. फिलहाल ‘शक्तिमान’ फिल्म को लेकर उम्मीद लगाई जा रही है कि ये थिएटर में रिलीज की जा सकती है, जल्द ही एक्टर इस बात का खुलासा करेंगे.

Next Story