अभीरा के बेबी को किडनैप करेगा ये शख्स, अक्षरा का बेटा बनेगा ढाल

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले. जहां अभीरा और अरमान अपने बेबी का ख्याल रख रहे हैं. इधर रूही उस बच्चों को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. रोहित बीच में फंस गया है, क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा है कि किसका साथ दे.

अभीरा का बेबी होगा किडनैप

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक में अभीरा को ज्योति का कोर्ट केस सफलतापूर्वक जीतते हुए और उसे न्याय दिलाते हुए दिखाया गया है. चारु अभीरा की मेहनत की तारीफ करती है और उसकी जीत का जश्न मनाती है. अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि ज्योति का पति अभीरा से बदला लेने के लिए बीएसपी को किडनैप कर लेता है. हालांकि अभीर मदद के लिए आगे आता है और बेबी को बचा लेता है.

रोहित ने दक्ष को लेकर अरमान से कही यह बात

जैसा कि पहले शो में देखा गया कि रोहित दक्ष को अदालत में ले जाने के अभीरा के फैसले पर अपनी निराशा व्यक्त करता है. अरमान उसे शांत करने की कोशिश करता है और आश्वासन देता है कि वह वहां उसका ख्याल रखेगा. हालांकि, रोहित ने यह कहकर अरमान को चौंका दिया कि दक्ष घर में ज्यादा अच्छे से रहेगा, क्योंकि वह पिता है.

Next Story