इस दिन सवी और रजत शूट करेंगे आखिरी एपिसोड, फिर नए कलाकारों से होगी एंट्री

इस दिन सवी और रजत शूट करेंगे आखिरी एपिसोड, फिर नए कलाकारों से होगी एंट्री
X

गुम है किसी के प्यार में इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. यह शो साल 2020 में शुरू हुआ था और तबसे टीआरपी चार्ट के टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है. सबसे पहले नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह के साथ इसकी शुरुआत हुई थी. तीनों ने सई विराट और पाखी की भूमिका निभाई. बाद में इसमें लीप आया और भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा ने पोजिशन संभाला. उन्होंने सवी और ईशान के रूप में दर्शकों को दिल जीता. हालांकि मेकर्स ने और ट्विस्ट जोड़ते हुए ईशान का डेथ ट्रैक दिखाया और रजत के रूप में हितेश भारद्वाज की एंट्री करवाई. हालांकि सवी और रजत की केमिस्ट्री ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखाई. इसलिए मेकर्स फिर से फ्रेश कहानी शुरू कर रहे हैं.


tसवी और रजत इस दिन शूट करेंगे आखिरी एपिसोड

गुम है किसी के प्यार में जल्द ही लीप आने वाला है. टाइम जंप के बाद भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज चले जाएंगे. उनकी जगह नई स्टारकास्ट लेगी. मुख्य कलाकारों ने हाल ही में कंफर्म किया था कि सवी और रजत बने उनका सफर अब खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाविका और हितेश इस महीने के अंत तक शूटिंग पूरी कर लेंगे और 25 तारीख को आखिरी एपिसोड की शूटिंग करेंगे.

लीप के बाद ये स्टार्स निभाएंगे लीड रोल

लीप के बाद सनम जौहर मेन लीड के तौर पर नजर आएंगे. उनके साथ वैभवी भी होंगी. स्टार्स की बीटीएस फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. तसवीर में वैभवी नीली ड्रेस में नजर आ रही हैं, जबकि सनम सफेद टीशर्ट और चश्मे में हैं. भाविका ने शो छोड़ने पर बात करते हुए कहा कि लीप के साथ शो आगे बढ़ रहा है. कोई भी इसका हिस्सा नहीं बनने वाला है. मेकर्स ने एक अलग स्टोरी के साथ नया सीजन शुरू करने जा रहे हैं.

Next Story