सिर्फ इस 1 शर्त की वजह से टूट जाएगी चारू की शादी, इस बार अभीरा बनेगी विलेन

सिर्फ इस 1 शर्त की वजह से टूट जाएगी चारू की शादी, इस बार अभीरा बनेगी विलेन
X

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि दशहरा के दौरान कुछ गुंडे अभीरा को मारने आते हैं. हालांकि दादी सा को गुंडे गलती से चाकू मार देते हैं और इसके लिए हर कोई अभीरा को जिम्मेदार ठहराता है. वहीं, अभीरा को अपने मां बनने के बारे में पता चलता है. अभीरा प्रेंग्नेंसी की न्यूज जानकर खुश होती है और अरमान से ये गुडन्यूज शेयर करना चाहती है. हालांकि डॉक्टर उसे बताती है कि अगर वो बच्चे को जन्म देती है तो उसकी हेल्थ पर गहरा असर पड़ेगा. साथ ही उसकी जान को भी खतरा है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जाएगा

शो में दिखाया जाएगा कि चारू को देखने के लिए लड़के वाले पोद्दार हाउस आएंगे. इस दौरान काजल, कृष और चारू से अभीरा और अरमान को दूर रहने के लिए कहेगी. हालांकि अभीरा और अरमान आ जाते हैं. अभीरा इस रिश्ते से नाखुश है और इसके खिलाफ वो अपनी आवाज भी उठाती है.

लड़केवाले क्या शर्त रखेंगे पोद्दार परिवार के सामने

लड़केवाले शादी फिक्स करने के लिए तैयार हो जाते हैं, लेकिन वो शर्त रखते हैं कि चारू से शादी के बाद काम नहीं करेगी. पोद्दार परिवार इस बात के लिए मान जाते हैं और रिश्ते से काफी खुश होते हैं.

अभीरा पर फिर क्या नाराज होंगे परिवार वाले

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि शादी के बाद चारू के काम ना करने वाली बात पर अभीरा सहमत नहीं होती. अभीरा कहती है चारू काम करना नहीं छोड़ेगी. इस बात पर लड़केवाले नाराज हो जाते हैं और चले जाते हैं. पोद्दार परिवार अभीरा पर काफी गुस्सा हो जाते हैं. दादी सा ​​और बाकी परिवार के सदस्य अभीरा को बुरा-भला कहते हैं. विद्या, अभीरा पर गुस्सा होती है और उनके बीच तीखी बहस होती है.

Next Story