अनुपमा छोड़ने के बाद छोटी अनु की चमकी किस्मत, हाथ लगा नया प्रोजेक्ट

अनुपमा छोड़ने के बाद छोटी अनु की चमकी किस्मत, हाथ लगा नया प्रोजेक्ट
X

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस हर एक कैरेक्टर को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. शो में छोटी अनु का किरदार निभाने वाली अस्मि देव तो आपको याद ही होगी. उनकी एक्टिंग और क्यूटनेस का हर कोई दीवाना था. हालांकि लीप के बाद उन्होंने राजन शाही के सीरियल को अलविदा कह दिया. अब बतौर लीड रोल के तौर पर वह जी टीवी के नए शो ‘जागृति- एक नई सुबह’ में दिखाई देंगी.

अस्मि देव के सीरियल की क्या है कहानी जी टीवी का नया शो

झारखंड के जामताड़ा जिले के काल्पनिक शहर मोक्षगढ़ पर आधारित है. इसकी कहानी एक ऐसे समाज की पड़ताल करती है, जहां प्रणालीगत अन्याय व्याप्त है, जो लोगों को जन्म से ही अपराधी बनने के लिए प्रेरित करता है. शिक्षा के अधिकार से वंचित, समुदाय को शिकार जैसी नौकरियां करने के लिए मजबूर किया जाता है. गुरुदेव भल्ला की ओर से निर्मित, जागृति – एक नई सुबह अपनी गरिमा और स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाली एक युवा लड़की की साहसी यात्रा को दिखाती है.

कौन सा किरदार निभाएंगी छोटी अनु

सीरियल में अस्मि देव ‘जागृति’ की भूमिका निभाएंगी. वह सोसाइटी में पैदा होने वाले अन्याय के खिलाफ लड़ेंगी. शो को लेकर अस्मि ने कहा, “यह मेरी पहली मुख्य भूमिका है, और मैं इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं. उन्होंने कहा, एक मजबूत और निडर कैरेक्टर को निभाना वास्तव में मेरे लिए काफी खास है.

सीरियल को लेकर क्या बोली अस्मि देव

अस्मि देव ने कहा, हमने हाल ही में शो का प्रोमो फिल्माया है और यह बहुत आनंददायक था पूरी टीम के साथ काम करना. मैं इस भूमिका और ऐसे प्रतिभाशाली सह-कलाकारों के साथ काम करने के अवसर से सीखने और आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं. ‘जागृति- एक नई सुबह’, 16 सितंबर से जी टीवी पर शुरू हो रहा है.

Next Story