रोहित दिल पर पत्थर रखकर करेगा ये काम, रूही के बच्चे को लेकर पोद्दार परिवार में एंट्री लेगी अभीरा

रोहित दिल पर पत्थर रखकर करेगा ये काम, रूही के बच्चे को लेकर पोद्दार परिवार में एंट्री लेगी अभीरा
X

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा के बच्चो को डॉक्टर बचा नहीं पाते हैं. अरमान इस दुख से गहरे सदमे में होता है. रोहित अपने भाई को संभालता है और कहता है उसे अभीरा को भी संभालना है. दूसरी तरफ रूही की हालत खराब हो जाती है और वह कोमा में चली जाती है. रोहित और अरमान को सकी फ्रिक सताती है.

अभीरा को अपना बच्चा थमाएगा रोहित

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार अभीरा और रूही के हालत के बारे में अभी नहीं जानते. रोहित, अरमान से कहता है कि डॉक्टर को नहीं पता कि रूही कब होश में आएगी. तभी अभीरा को होश आ जाता है. अभीरा होश में आते ही अपने बच्चे के बारे में अरमान से पूछती है. अरमान उससे कुछ कह पाता, तभी रोहित अपना बच्चा लाकर अभीरा की बाहों में दे देता है. अभीरा को नहीं पता कि ये रूही का बच्चा है. उसे लगता है वह उसका बच्चा है. रोहित, अरमान को समझाता है कि पता नहीं रूही कब तक होश में आएगी, इसलिए बच्चे को अभीरा के पास रहना चाहिए.

पोद्दार परिवार करेगा अभीरा, अरमान और बच्चे का घर में स्वागत

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार अभीरा और अरमान का बच्चे के साथ घर में स्वागत करता है. रूही जो अभी भी कोमा में है, उसे भी परिवार वाले घर ले जाते हैं. अभीरा, अरमान के साथ रूही के बारे में डिस्कस करती है. अभीरा कहती है रूही को जब होश आएगा तब वह अपने बच्चे को खोने का दर्द कैसे झेल पाएगी. अरमान उसे नहीं बता पाता कि अभीरा के पास रूही का बच्चा है. एक बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब रूही को होश आ जाएगा.

Next Story