6 महीने बाद अनु को देखते ही आध्या ने दिया ये हिंट, मेघा के घर में घुसने के लिए अनुपमा ने बनाया मास्टर प्लान

6 महीने बाद अनु को देखते ही आध्या ने दिया ये हिंट, मेघा के घर में घुसने के लिए अनुपमा ने बनाया मास्टर प्लान
X

Anupama: शो अनुपमा में मेकर्स नया ट्विस्ट लेकर आए है. आध्या को अनुज और अनुपमा से अलग कर मेकर्स ने कहानी दिलचस्प बना दी. शो में दिखाया जा रहा है कि आध्या जिंदा है और वो मेघा के घर है. नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें फाइनली अनु, आध्या को लेकर अनुज के पास आती है. अनुज और आध्या एक-दूसरे को देखकर फूट-फूटकर रोने लगते हैं. आध्या, अनु को मां कहकर बुलाती है. सभी खुश होते है, तभी अनु बेहोश हो जाती है. अब अनु से आध्या को कैसे खोजा, इसका खुलासा हो गया है.

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा?

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मेघा और जय के घर अनु एक्स्ट्रा पैसा लौटाने के लिए उसके घर जाती है. अनु को लगता है कि कुछ ठीक नहीं है. अनु, मेघा से कहती है कि वो एक भी पैसा ज्यादा नहीं ले सकती.

अनुपमा क्यों करती है बेहोश होने का नाटक?

पैसे लौटाने के बहाने वो बेहोश होने का नाटक करती है और मेघा उसे अपने घर के अंदर ले जाती है. मेघा उसे पानी देती है और अनु अपनी नजरें चारों तरफ दौड़ाती है. वहीं, आध्या अपने कमरे में बंद है और भगवान कृष्ण से प्रार्थना करती है वो अपने माता-पिता से उनके बर्थडे पर मिल जाए.

अनुपमा को कैसे मिला आध्या का सुराग?

अनुपमा को मेघा के घर कुछ नहीं मिलता और वो निराश होकर वहां से जाने लगती है. अचानक उसका फोन उसके हाथ से गिर जाता है और वो जैसे ही नीचे झुकती है, उसे आध्या बेडरूम से बाहर की ओर झांकती दिखती है.

आध्या को देखकर अनुपमा का क्या होगा रिएक्शन?

अनुपमा और आध्या एक-दूसरे को देखकर भावुक हो जाते है. आध्या उसे चुप रहने का इशारा करती है और हेल्प करने की विनती करती है. साथ ही वो हिंट देती है कि इस घर में कुछ ठीक नहीं है.

Next Story