ये रिश्ता क्या कहलाता है; अभीरा के लिए नहीं इस शख्स के लिए वापस आएगा अरमान, क्या टूटे रिश्ते सुधरेंगे

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने हाल ही में सात साल का लीप लिया. जिसके बाद अभीरा, अरमान, मायरा और गीतांजलि की जिंदगी में बड़े बदलाव देखने को मिले. दोनों कपल जहां एक दूसरे से अलग रह रहे थे, वहीं किस्मत ने उन्हें फिर से आमने सामने खड़ा कर दिया. शो के मौजूदा ट्रैक में, अरमान और अभीरा दोनों ने 7 साल बाद एक-दूसरे को देखा, हालांकि तभी उसे अरमान और गीतांजलि के सगाई की खबर मिली.
विद्या की सर्जरी के लिए आएगा अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले ट्रैक में, अभीरा विद्या की जरूरी सर्जरी के लिए अरमान को बुलाती है और उम्मीद करती है कि वह आ जाएगा. भावुक और टूटे हुए होने के बावजूद पहले तो अरमान जाने का फैसला नहीं करता है और मायरा के लिए वहीं रहता है. हालांकि बाद में वह जाता है और परिवार वालों को देखकर दुखी हो जाता है. अभीरा चुपचाप वहां से चली जाती है, क्योंकि वह उसे माफ नहीं करना चाहती है.
गीतांजलि को अभीरा की सच्चाई बताएगा अरमान
शो के आज रात के एपिसोड में, अरमान गीतांजलि को अभीरा के बारे में सबकुछ बताता है और कैसे उनके माता-पिता बनने के बाद उनके बीच मतभेद शुरू हो गए. यह पूछे जाने पर कि क्या अभीरा पूकी के बारे में जानती है, वह मना कर देता है. दूसरी ओर, अभीरा टूट चुकी है. वह अरमान के सभी यादों को भुला देना चाहती है. वह अपना मंगलसूत्र फेंक देती है और सिंदूर को भी धो देती है. इधर अंशुमन यह सब देखकर अभीरा के लिए फील करना शुरू कर देता है. जल्द ही वह उसे प्रपोज भी करेगा. हालांकि अभीरा उसे मना कर देगी. ये रिश्ता क्या कहलाता है का निर्माण राजन शाही ने डीकेपी फिल्म्स के बैनर तले किया है. यह शो वर्तमान में अपनी चौथी पीढ़ी में है.