अर्श ने खेला बड़ा दांव, सई को लेकर रजत के मन में डाला शक, क्या करेगी सवी

अर्श ने खेला बड़ा दांव, सई को लेकर रजत के मन में डाला शक, क्या करेगी सवी
X

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा है कि रजत के बदले व्यवहार से परिवार वाले हैरान है. अर्श और रजत के बीच में जो बातें हुई उसके बाद से ही रजत बदल गया है. सई को लेकर अर्श ने रजत से कहा कि वो उसकी बेटी नहीं है. अर्श की बातों का रजत पर गहरा असर होता है और वो सई पर चिल्ला देता है. रजत शराब पीकर घर आता है. अर्श की कही बातें उसके कानों में गूंजती रहती है. इस घटना ने रजत को मानसिक रूप से परेशान कर दिया है.

गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि सवी को अर्श के प्लान के बारे में पता चल जाएगा. उसे पता चलेगा कि अर्श ने ही सई को लेकर रजत को कुछ कहा है. इस वजह से रजत का बर्ताव बदल गया है. परिवार के सामने भी राज खुल जाता है. रजत और सई के बीच का मजबूत रिश्ता एक धागे से लटकता दिखेगा. अर्श के प्लान को कैसे सवी फेल करेगी और अपने घर में शांति लेकर आएगी, ये देखना दिलचस्प होगा.

अबतक आपने सीरियल में क्या देखा

गुम है किसी के प्यार में अबतक दिखाया गया कि अर्श, रजत को एक बार फिर से भड़काने की कोशिश करता है. सवी, रजत को सई के स्कूल चलने के लिए मना लेती है. हालांकि रजत पहले नहीं मानता है, लेकिन सवी के बार-बार कहने पर वो चलने के लिए तैयार हो जाता है. सई वहां परफॉर्म करने वाली होती है और वहां पर अर्श और आशका भी आते हैं. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई स्टेज पर अपना गाना भूल जाती है और अर्श उसकी हेल्प करने के लिए आगे बढ़ता है. उसके इस कदम से रजत के माता-पिता को लेकर संदेश और बढ़ जाता है

Next Story