तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पुराना टप्पू अब इस शो में नजर आएगा.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पुराना टप्पू अब इस शो में नजर आएगा.
X

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 16 सालों से दर्शकों दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. सालों पहले जब सीरियल शुरू हुआ था, तब टप्पू के किरदार को भव्या गांधी निभाते थे. उन्होंने काफी कम उम्र से शुरुआत की और जल्द ही सबके दिलों में जगह बना ली. हालांकि 9 साल बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया. अब जेठालाल का ऑनस्क्रीन बेटा दूसरे शो में नजर आने वाला है.


भव्या गांधी कौन से सीरियल से टीवी पर कर रहे हैं वापसी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम भव्या गांधी टेलीविजन पर फिर से वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार एक ट्विस्ट के साथ. वह लोकप्रिय टीवी शो पुष्पा इम्पॉसिबल में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, भव्या का किरदार काफी मजेदार और इंटेंस होगा, जिसमें एक मानसिक रोगी के रूप में नजर आएंगे, जो पुष्पा और उसके परिवार को नष्ट करने के लिए प्लानिंग करता है.

पुष्पा सीरियल को लेकर क्या बोले भव्या गांधी

इंडिया फोरम से बातचीत में, भव्या ने अपना एक्साइटमेंट व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस शो का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. यह एक बहुत ही अलग कैरेक्टर है, एक मानसिक खलनायक जो बदला लेने के लिए पुष्पा के जीवन में प्रवेश करता है.” टेलीविजन पर अपनी वापसी पर चर्चा करते हुए, उन्होंने कहा, “टीवी मेरा कम्फर्ट जोन है. मुझे हमेशा इसका हिस्सा बनना पसंद है.”

भव्या गांधी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा और कौन से प्रोजेक्ट्स का रहे हैं हिस्सा

भव्या गांधी ने साल 2017 में ‘पप्पा तमने नहीं समझे से’ अपनी फिल्म की शुरुआत की. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने लंबे कार्यकाल के अलावा, वह ‘भव्य बाऊ ना विचार’, ‘बाप कमाल दिक्रो धमाल’ और ‘शादी के सियापे’ जैसे शो में दिखाई दिए, जहां उन्होंने ननकू का किरदार निभाया. पुष्पा इम्पॉसिबल के मुख्य कलाकारों में करुणा पांडे, नवीन पंडिता और दर्शन गुर्जर शामिल हैं, और जून 2022 में सोनी सब पर इसके प्रीमियर के बाद से यह दर्शकों का दिल जीत रहा है.

Next Story