रूही ने खेला मास्टर स्ट्रोक, अभीरा को सबकी नजरों में ऐसे बनाया विलेन
ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने ट्रैक को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा में है. पोद्दार हाउस अभीरा और अरमान की शादी की तैयारियों में लगा हुआ है. रूही इस चिंता में लगी है कि दोनों की शादी तोड़ पाए. वहीं, रूही को रोहित से कोई प्यार नहीं है. वो सिर्फ अरमान को चाहती है और रोहित को उसे पाने के लिए इस्तेमाल कर रही. हालिया एपिसोड में दिखाया जा रहा कि दादी सा अभीरा को एक जिम्मेदार बहू बनाना चाहती है और इस वजह से वो उसे अलग-अलग टास्क दे रही है.
विद्या को भड़काएगी रूही
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विद्या, अभीरा को हल्दी का लेप लगाने के लिए देती है, ताकि शादी से पहले उसके चेहरे पर ग्लो आ जाए. अभीरा को एक जरूरू कॉल आएगा और वो काम पर चली जाएगी. विद्या को ये पसंद नहीं आएगा. रूही इस मौके का फायदा उठाएगी और उसे अभीरा के खिलाफ भड़काएगी. रूही सबके ये अहसास दिलाएगी कि अभीरा सिर्फ अपने काम पर फोकस करती है और परिवार पर ध्यान नहीं देती. इसके बाद दादी सा प्री-नैप पेपर्स बनवाती है.
प्री-नैप पेपर्स में क्या लिखा होगा
जन्माष्टमी के उत्सव के बाद दादी सा अभीरा को प्री-नैप पेपर्स देती है और उससे उसपर साइन करने के लिए कहती है. दादी सा कहती है अगर ये शादी सफल नहीं हो जाती है तो दर्द टूटे हुए कांच की तरह होगा और अरमान को ऐसी दर्द से बचाना चाहता है. इस वजह से दादी उसे साइन पेपर्स पर करने के लिए कहती है. अभीर पर वो दवाब डालती है ताकि वो साइन कर दें.
अबतक सीरियल में क्या हुआ खास
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि रूही, अरमान और अभीरा के शादी के कार्ड पर ‘स्वर्गीय श्री और श्रीमती शर्मा’ छपवाती है. रूही, अभीरा के माता-पिता की बेइज्जती करती है. अभीरा को काफी गुस्सा आता है और वो उसे थप्पड़ मार देती है.