माही की शादी के बाद फिर गूंजेगी शहनाई, सब कुछ छोड़ मुंबई पहुंचीं अनुपमा; साथ सिर्फ दो लोग

सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु शाह परिवार को बताती है कि वह ईशानी और परी को अपने साथ मुंबई ले जाएगी. परी और ईशानी जाने से मना करती है. पाखी और तोशू भी अनु के फैसले से सहमत नहीं होते. बा अनु को उन्हें ले जाने से रोकती है. अनु कहती है कि उसका फैसला अब नहीं बदलेगा. किंजल कहती है कि परी और ईशानी, अनु के साथ रह सकती है. दूसरी तरफ राही, माही के बारे में सोचती है.
राजा की फिर शादी करवाएगी मीता?
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु बा से कहती है कि पहले पाखी और तोशू उससे ईशानी और परी को संभालने के लिए कह रहे थे. अनु कहती है कि वह अब जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है. पाखी और तोशू कहता है कि वह अब अपने बच्चों को खुद से संभाल लेंगे और उन्हें मुंबई जाने की कोई जरूरत नहीं है. अनु कहती है कि वह परी और ईशानी को मुंबई ले जा रही है और ये फाइनल है. वह उन्हें अपने फैसले पर यकीन करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ कोठारी हाउस में राजा से मोटी बा पूछती है कि क्या वह अनु या परी से मिलने गया था. राजा कहता है कि वह किसी से मिलने नहीं गया था. राजा कहता है कि वह किसी से भी मिल सकता है और इसके लिए उसे किसी की परमिशन नहीं चाहिए.
मुंबई पहुंची ईशानी और परी
मोटी बा मीता से कहती है कि वह राजा के लिए दूसरी लड़की खोज कर उसकी शादी करवाए, ताकि वह परी को भूल जाए. राही कहती है कि राजा के दिल में परी के लिए सच्चा प्यार है और ऐसे में वह परी को भूल नहीं पाएगा. शाह हाउस में बा कहती है कि अनुपमा, ईशानी और परी को ले जाकर गलती कर रही है. अनु कहती है कि नया जगह, नया घर दोनों को ठीक होने में मदद करेगा. मोटी बा कहती है कि अच्छा है वह उन्हें ले जा रही. माही मोटी बा को राही और परी के खिलाफ भड़काती है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि परी और ईशानी, अनु के साथ मुंबई आती है. वहां पर परी की लड़ाई एक मछली बेचने वाली औरत से हो जाती है.
