तोशू का ये करीबी शख्स बना दुश्मन, इस वजह से अनुज से शादी नहीं करना चाहती अनु

तोशू का ये करीबी शख्स बना दुश्मन, इस वजह से अनुज से शादी नहीं करना चाहती अनु
X

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा एक रोमांचक मोड़ पर आ गया है और इसकी कहानी दिलचस्प हो गई है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि शाह हाउस से वनराज गायब है. उसका कुछ अता-पता नहीं है. तोशू ने उसे मरा हुआ मान लिया है और उसकी जगह लेने के लिए बेताब है. हालांकि बा ने कह दिया है कि उसका बेटा वापस आएगा और उसे कुछ नहीं हुआ है. वहीं, अनुज और अनु खुश हैं कि उनकी जिंदगी में आध्या फिर से आ गई है.

अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को शादी के लिए अनुज प्रप्रोज करता है. हालांकि अनुज इस रिश्ते के लिए हां नहीं करती. अनु कुछ सोच में पड़ जाती है. वो सोचती है कि अनुज से शादी करना क्या ठीक रहेगा. वो मानती है कि उसे अनुज से प्यार है, लेकिन कुछ है जो उसे रोक रहा है.

आध्या को होगी किस बात की टेंशन

आध्या को इस बात की फ्रिक है कि अगर अनुपमा ने अनुज से शादी करने के लिए मना कर दिया तो वो क्या करेगी. उसके पिता का दिल टूट जाएगा. क्या अनुज इस हार्ट ब्रेक को सह पाएगा.

क्या अनुज मान लेगा अनु की बात

अनुपमा के फैसले का अनुज सम्मान करेगा. अनुज उससे कहेगा कि वो उसके फैसले को स्वीकार करता है. वो कहेगा कि वो उसका इंतजार करेगा, जब तक वो उसके पास ना आ जाए.

किस बात पर भड़की डॉली

डॉली इस बात से नाराज है कि शाह हाउस में उसे किसी ने नहीं बताया कि वनराज ने शाह हाउस बेचने का फैसला कर लिया है. डॉली इसमें अपना हिस्सा मांगती है. वो खुद को घर का मुखिया बताती है. तोशू का दिमाग खराब हो जाता है. उसकी चाल उसे ही उल्टी पड़ जाती है. उसे लगा था कि डॉली, मीनू पर ध्यान देगी, लेकिन वो अब अपना हिस्सा मांगने लगी है.

Next Story