घर टूटने का आरोप विद्या पर, अरमान और अभीरा के बीच बढ़ता तनाव

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि विद्या, माधव से सवाल करती है कि क्या वह उससे दूर रहने का मन बना रहा. माधव कहता है कि उसने जो कावेरी के साथ किया वह सही नहीं था. विद्या उसे ताना मारती है और कहती है कि उसने कभी उसकी कद्र नहीं की. माधव कहता है कि उसे शुक्रगुजार होना चाहिए क्योंकि वह अभी भी पोद्दार हाउस में है, वरना वह अपनी मां के पास चला जाता. माधव कहता है कि उसने जल्दी रिटायरमेंट ले लिया क्योंकि वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता था, लेकिन विद्या ने ऐसा होने नहीं दिया.
मनीषा, विद्या को देगी ताने
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अरमान, माधव से अरमान कहता है कि वह विद्या को ऐसे ट्रीट ना करे. माधव कहता है कि उसे अपनी मां की साइड इतनी लेने की जरूरत नहीं है. अरमान उसे समझाता है कि पहले से ही विद्या और कावेरी लड़ रहे हैं और ऐसे में उन्हें मिलकर उनके बीच की दूरियां खत्म करनी चाहिए. दूसरी ओर अरमान और अभीरा एक-दूसरे को बहुत मिस करते हैं. दोनों सोचते हैं कि वह अपनी एनिवर्सरी खास तरह से सेलिब्रेट करेंगे. पोद्दार हाउस में मनीषा, अरमान, मनोज, विद्या के बीच बहस होती है. अरमान अपनी मां को कावेरी से माफी मांगने के लिए कहता है. मनीषा, विद्या से कहती है कि उसकी वजह से उसका परिवार टूट गया.
गुस्से में अभीरा, अरमान को छोड़कर चली जाएगी
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा अपनी एनिवर्सरी के लिए डेकोरेशन करने के लिए अरमान के कमरे में जाती है और उसे सजाती है. इधर अरमान भी अभीरा के कमरे को अच्छे से सजाता है. कावेरी सजावट देखकर खुश होती है. दोनों एक-दूसरे से मिलने का इंतजार करते हैं. विद्या अपने बेटे को जाने से रोकती है. विद्या उससे कहती है कि उसकी बीपी बढ़ गया है और उसे उसकी जरूरत है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, विद्या पर इल्जाम लगाती है कि उसने अरमान को आने नहीं दिया. हालांकि अरमान अपनी मां का सपोर्ट करता है और कहता है कि अभीरा ज्यादा सोच रही है. गुस्से में अभीरा वहां से चली जाती है.
