ट्विंकल खन्ना ने ‘मिसेज फनीबोन्स रिटर्न्स’ का किया ऐलान

ट्विंकल खन्ना ने ‘मिसेज फनीबोन्स रिटर्न्स’ का किया ऐलान
X



मुंबई, । बॉलीवुड अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अपनी लोकप्रिय किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ के सीक्वल की घोषणा की है। नई किताब का नाम ‘मिसेज फनीबोन्स रिटर्न्स’ रखा गया है।ट्विंकल ने अपने सोशल मीडिया पर किताब का कवर साझा करते हुए लिखा कि हर बुक टूर में उनसे यही सवाल पूछा गया कि सीक्वल कब आएगा। उन्होंने बताया कि दस साल बीत गए हैं और इस दौरान उन्होंने औरतों की जिंदगी, राजनीति, गॉडमैन, खबरें, ग़म और उम्र पर लिखा। ट्विंकल ने कहा कि इस दशक में उन्होंने देखा कि भारत औरतों को कैसे देखता है और वे खुद भारत को कैसे देखती हैं।




‘मिसेज फनीबोन्स रिटर्न्स’ में ट्विंकल एक बार फिर अपनी खास हाजिरजवाबी और व्यंग्यपूर्ण शैली में लौट रही हैं। उन्होंने लिखा कि “अब वो उम्र में बड़ी हैं, दिमाग में चौड़ी हैं, लेकिन क्या और समझदार हुई हैं?”पाठकों में इस सीक्वल को लेकर खासा उत्साह है, क्योंकि ट्विंकल की पहली किताब ‘मिसेज फनीबोन्स: सी इज जस्ट लाइक यू एंड ए लॉट लाइक मी’ (2015) एक बड़ी हिट रही थी। वह किताब उनके अखबार कॉलम पर आधारित थी और अपने ईमानदार तथा हास्यपूर्ण अंदाज के लिए काफी सराही गई थी।ट्विंकल की पिछली पुस्तक ‘वेलकम टू पैराडाइज’ में उन्होंने प्रेम, खोने और आत्म-खोज की भावनाओं को बेहद संवेदनशीलता से चित्रित किया था। अब ‘मिसेज फनीबोन्स रिटर्न्स’ के साथ वह अपने लेखन सफर में एक और अहम पड़ाव जोड़ने जा रही हैं।नई किताब की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।

Next Story