'उदयपुर फाइल्स' आतंकवाद के खिलाफ कन्हैयालाल का बेटा बोला

उदयपुर के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी मूवी 'उदयपुर फाइल्स' 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इधर, रिलीज से पहले इस मूवी पर रोक लगाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। मामले में अब कन्हैयालाल के बेटे यश तेली का बयान सामने आया है।
यश ने कहा कि ये मूवी किसी धर्म या समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है। 18 जून 2022 को मेरे पिता के हत्याकांड पर आधारित इस मूवी में वो सबकुछ दिखाया है जो मेरे पिता के साथ हुआ। कैसे उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। उनके खिलाफ आतंकवादी षड़यंत्र में कुछ पाकिस्तानी और भारत में उनसे जुड़े लोग थे। ये मूवी बताती है कि कैसे आतंकवाद की जड़ें हमारे यहां काम करती है।
कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर गौस मोहम्मद और रियाज ने गला काटकर हत्या कर दी थी।
कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर गौस मोहम्मद और रियाज ने गला काटकर हत्या कर दी थी।
यश तेली ने बताया कि याचिका लगने के बाद आगे क्या होगा, मुझे नहीं पता। मैं समझता हूं कि पूरा देश मूवी देख और जाने कि हमारे परिवार के साथ तीन साल पहले क्या हुआ था। इसी माह 11 जुलाई को मूवी रिलीज होने जा रही है। मैं लोगों से मूवी के माध्यम से अपील करना चाहूंगा कि इंसाफ की लड़ाई में हमारा साथ दें। 3 साल पहले हुई इस जघन्य घटना के आरोपियों को अभी तक फांसी की सजा नहीं हुई। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की कब से मांग कर रहे हैं, ये भी नहीं हुआ।
