दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी

मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर फैलते ही बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे। शाहरुख खान, सलमान खान, सनी देओल और बॉबी देओल सहित फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां देर रात अस्पताल पहुंचीं। सभी के चेहरों पर चिंता साफ झलक रही थी।
अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जुटने से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने अस्पताल और धर्मेंद्र के घर के बाहर बैरिकेड लगाकर व्यवस्था संभाल ली है। फैंस लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट लेने पहुंच रहे हैं।
परिवार के सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र को रविवार रात अचानक बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन एहतियातन उन्हें कुछ समय के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
सनी और बॉबी देओल देर रात तक अस्पताल में मौजूद रहे। वहीं, शाहरुख और सलमान ने परिवार से मुलाकात कर धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
फिल्म जगत और प्रशंसकों में दुआओं का दौर जारी है। सोशल मीडिया पर फैंस ने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए संदेश साझा किए हैं।
