तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी
X

जयपुर से एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जहां अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म **तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी** का टाइटल ट्रैक शुक्रवार को धूमधाम से लॉन्च किया गया। आयोजन के लिए राजधानी जयपुर को चुना गया, जहां मीडिया और फिल्म प्रमोशन टीम की मौजूदगी में यह कार्यक्रम शानदार तरीके से संपन्न हुआ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कार्तिक और अनन्या दोनों ने फिल्म से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर बातचीत की।

उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक हल्की-फुल्की लेकिन भावनाओं से भरी रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें रिश्तों की उलझनों को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है। दोनों कलाकारों के बीच बनने वाली ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक टाइटल ट्रैक में साफ दिखाई देती है।

दोनों सितारों ने बताया कि फिल्म की शूटिंग कई खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है और पूरी यूनिट ने मिलकर इसे एक यादगार अनुभव बनाया। कार्तिक आर्यन ने कहा कि फिल्म का किरदार उनके दिल के काफी करीब है, वहीं अनन्या पांडे ने बताया कि उन्होंने इस भूमिका के लिए काफी तैयारी की, ताकि किरदार को स्वाभाविकता के साथ पेश किया जा सके।

धर्मा प्रोडक्शन और नमः पिक्चर्स के संयुक्त बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वंस ने किया है। निर्देशक ने टाइटल ट्रैक पर बात करते हुए बताया कि यह गाना फिल्म की आत्मा है, जो दोनों मुख्य किरदारों के रिश्ते की दिशा और भावनाओं को दर्शाता है।

जयपुर में हुए लॉन्च इवेंट में प्रशंसकों की उत्सुकता देखते ही बनती थी। जैसे ही टाइटल ट्रैक जारी हुआ, सोशल मीडिया पर भी इसके चर्चे तेज हो गए। कार्तिक और अनन्या की जोड़ी को दर्शकों ने पहली ही झलक में खूब सराहा।

फिल्म **25 दिसंबर** को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी और माना जा रहा है कि क्रिसमस वीकेंड पर यह दर्शकों के लिए मनोरंजन का बेहतरीन विकल्प साबित होगी।

Next Story