राजेश खन्ना की तरह छोटी बेटी को नहीं मिली शोहरत

सादगी से भरा चेहरा, प्यारी सी मुस्कान और सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्मी विरासत लिए रिंकी खन्ना ने बॉलीवुड में कदम रखा था। बड़ी बहन ट्विंकल भी फिल्मों में सक्रिय थीं। लेकिन रिंकी के हिस्से वह शोहरत ना आ सकी, जाे पिता राजेश खन्ना और मां डिंपल कपाड़िया ने देखी। चंद फिल्में करके रिंकी बॉलीवुड से दूर हो गईं। जानिए, अब वह कहां हैं? वह एक्टिंग छोड़कर क्या कर रही हैं? हाल-फिलहाल रिंकी अपनी बेटी नाओमिका के कारण क्यों चर्चा में आईं?
डेब्यू फिल्म के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन
साल 1999 में फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से रिंकी खन्ना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म में रिंकी ने खुशी नाम का किरदार निभाया। फिल्म के कुछ गाने जो रिंकी पर फिल्माए गए वो काफी फेमस हुए, इसमें ‘मुसु मुसु हासी देऊ मलाई लाई, मुसु मुसु हासी देऊ, जरा मुस्कुरा दे मुस्कुरा दे, जरा मुस्कुरा दे ए खुशी…’ और ‘वो पहली बार हम मिले…’ जैसे गीत शामिल रहे। इस फिल्म के लिए रिंकी को फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फीमेल डेब्यू का नॉमिनेशन भी मिला था।
गोविंदा और सलमान खान जैसे स्टार संग की एक्टिंग
आगे चलकर भी रिंकी खन्ना ने सिर्फ आठ फिल्मों में काम किया। इसमें गोविंदा के साथ फिल्म ‘जिस देश में गंगा रहता है’ की। करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में रिंकी ने तुषार कपूर के किरदार की बहन का रोल किया। एक तमिल फिल्म ‘मजनू’ की। सलमान खान के साथ फिल्म ‘ये है जलवा’ की। साथ ही ‘मैंगो सूफले’, ‘प्राण जाए पर शान ना जाए’, ‘झंकार बीट्स’ और ‘चमेली’ जैसी फिल्मों में लीड या सपोर्टिंग रोल किए। रिंकी की आखिर फिल्म ‘चमेली(2004)’ थी, इसमें करीना कपूर लीड रोल में नजर आईं और रिंकी ने सपोर्टिंग रोल किया।
फ्लॉप होने पर घर बसा लिया
रिंकी खन्ना के पूरे करियर में बस नौ ही फिल्में हैं। इन फिल्मों ने एक कलाकार के रूप में पहचान दी, मगर वह बॉलीवुड में स्टार नहीं बन सकीं। ऐसे में रिंकी ने साल 2003 में बिजनेस मैन समीर सरन से शादी कर ली, इसके बाद वह लंदन में जाकर रहने लगीं। रिंकी के दो बच्चे हैं। वह फिल्मों से दूर अपनी फैमिली लाइफ में पूरी तरह से व्यस्त हैं।
बेटी नाओमिका के कारण चर्चा में आईं रिंकी खन्ना
हाल ही में जब अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रीमियर हुआ तो डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल खन्ना के साथ रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका भी नजर आईं। बताते चलें कि अक्षय खन्ना, रिंकी के जीजा हैं। अक्षय कुमार की फिल्म के इवेंट पर सबसे ज्यादा चर्चा नाओमिका की खूबसूरती की रही। रिंकी जैसी सादगी नाओमिका के चेहरे पर नजर आती है। नाओमिका के कारण ही सोशल मीडिया पर अचानक रिंकी खन्ना भी चर्चा में आ गई थीं। हाल ही में रिंकी को भी अपनी मां डिंपल कपाड़िया के साथ मुंबई में भी देखा गया था।