बच्चों को वितरित की अभ्यास पुस्तिकाएं
X
By - piyush mundra |2 Aug 2023 1:55 PM GMT
चित्तौड़गढ़। उदपुरा घाटे के राप्रावि बड़ोदियां और सियालकुंड में विकास अग्रवाल द्वारा विद्यालय के बच्चों को निशुल्क अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की गई। बड़ोदिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीश रोहिल्ला ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्य को बच्चों के हित में बताया। अध्यापक हीरालाल चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित संस्था सदस्य और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यापक हरीश वैष्णव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Next Story