अधिवक्ता की हत्या पर आक्रोश व्यक्त
चित्तौड़गढ़। जोधपुर में राजस्थान बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता जुगराज चैहान की हत्या पर आक्रोश प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को 5 करोड़ मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संस्थान अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राव के नेतृत्व में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। गत दिनों जोधपुर में बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता जुगराज चैहान हुए हमले एवं उसकी हत्या पर समस्त अधिवक्ताओं ने रोष प्रकट किया। ज्ञापन में बताया कि आये दिन अधिवक्ताओं पर हमले व जान से मारने की धमकियाँ दी जाती रही है। निम्बाहेड़ा में मदनलाल चपलोत के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए बताया कि ये घटनाएँ आम हो चुकी है। अधिवक्ताओं ने एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र पारित करने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस दौरान राजेन्द्र सुखवाल, नितीन चावत, अमित कोली, गोपाल सालवी, लक्ष्मीलाल पोखरना, कुलदीप सुवालका, बसंतीलाल पोखरना, किशनलाल अहीर, इसरार अहमद, दिनेश दायमा, भगवतसिंह गिलुण्डिया, दिलीप जैन, बद्रीगिरी गोस्वामी, प्रदीप काबरा, सूर्यपाल सिंह, सुरेन्द्रनाथ योगी, मुबारिक हुसैन, श्याम शर्मा, पंकज चैधरी, देवीलाल धाकड़, लोकेश मीणा, सुनित श्रीमाली, खुमानसिंह, नरेन्द्र योगी, जगदीश जोशी, विजय कुमार पुरोहित, रमेश पालीवाल आदि उपस्थित रहे।