कार का कटा फर्जी टोल टैक्स

कार का कटा फर्जी टोल टैक्स
X

कबराडिया (राकेश जोशी)। राजस्थान पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल शिवराज की कार rj 06ub0661 अपने घर के सामने खड़ी कार का 175 किलोमीटर दूर karel  टोल प्लाजा पर 40 रुपये कटने का मैसेज आया. जिसे देख गाड़ी मालिक को झटका लगा.।रविवार को 3 बजकर 59 मिनट पर  karel टोल नाके से टोल टैक्स कटने का मेसेज हेड कॉन्स्टेबल के मोबाइल पर आता है। जिसमे 40 रुपए टोल टैक्स कटने के साथ डिटेल में उनकी कार के नंबर भी लिखे हुए हैं। मेसेज देखकर वे हक्के बक्के हो गए। शिवराज ने हलचल  को बताया कि रविवार  को 3 बजकर 59 मिनट पर उनके मोबाइल फोन पर उनकी कार का 40 रुपये टोल टैक्स कटने का मैसेज आया। जिसे देख उन्हें आश्चर्य हुआ। बताया कि उनकी कार उनके  आवास में खड़ी है। वहीं 25 फरवरी को कार से कही गए ही नहीं हैं।

मोबाइल फोन में मैसेज आने पर जानकारी होने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत टोल टैक्स हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई है। उन्होंने किसी अन्य वाहन में उनकी कार की फर्जी नंबर प्लेट लगाने का अंदेशा जताया। कहा कि ऐसे में फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ी यदि कोई दुर्घटना कर दे तो उन्हें दिक्कत हो सकती है। उन्होंने ये भी बताया की पिछले 3 महीने से वे कार को लेकर करेड़ा दौलतगढ़  के अलावा कही गए ही नही है। फिर उनकी कार का टोल टैक्स कैसे कट गया।

Next Story