महिला शक्ति का---- बोलबाला
मांडलगढ़ क्षैत्र में इन दिनो महिला शक्ति का बोलबाला चर्चा में है , पिछले समय से लेकर राजनीतिक क्षैत्र तथा प्रशासन में महिलाओं का बोलवाला रहा है* । सर्व प्रथम उपखण्ड अधिकारी के पद पर *अर्पिता सोनी रही और अभी नेहा छीपा भी रह कर गई है । वहीं उपखंड अधिकारी बिजौलिया के पद पर सीमा तिवाड़ी है जिनके पास मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी का भी चार्ज है । मांडलगढ़ में तहसीलदार पद पर अभी सीमा बघेल है । इसके साथ ही मांडलगढ़ में पुलिस उप अधीक्षक के पद भर श्रीमती कीर्ति सिंह की नियुक्ति की गई है* । राजनीतिक क्षैत्र में भी बडे पदो पर मांडलगढ़ नगरपालिका चेयरमेन पद पर गीतादेवी त्रिपाठी के बाद नंदनी साहू रही है तो बिजौलिया में पं.स.प्रधान पद पर नीता विजयवर्गीय तथा मांडलगढ़ में पं. स. प्रधान घनश्याम कंवर रही है । *वर्तमान में बिजौलिया प्रधान पद पर आशा भील है* । पिछले वर्षो में महिला शक्ति का बोलबाला रहा है । *भीलवाड़ा नगरपरिषद में मांडलगढ़ किले के निवासी पोखरणा परिवार की बहू मंजू पोखरणा सभापति रही है* ।
क्षैत्र में चर्चाएं है कि राजनीतिक व प्रशासन क्षैत्र में में महिलाओं का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है ..... *अब तो चर्चाओं में कयास यह भी लगने लगा कि कहीं अगले चुनाव में किसी भी पार्टी से विधायक पद पर किसी महिला को टिकट मिल जाये तो ......?* अभी ऐसा कुछ नहीं है लेकिन चर्चाएं चल ही जाती है । ....*फिलहाल मांडलगढ़ क्षैत्र में महिला शक्ति को प्रणाम...... अगले चुनाव में कोई महिला शक्ति भी टिकट की दौड में शामिल होकर चौंका न दे*..... ऐसी चर्चाएं है ...... बाकी आगे की...तो..... *राम ही जाने..