फिल्मी दुनिया एक सपनों का संसार

फिल्मी दुनिया एक सपनों का संसार
X

चित्तौडगढ। फिल्मी दुनिया एक सपनों का संसार है यहॉ हर आदमी नाम कमा सकता हैं। लेकिन प्रतिभा के साथ साथ हौसला भी होना चाहिए यह बात बुधवार को जाने माने फिल्म अभिनेता मिलीन्द गुणाजी ने चित्तौडगढ शहर में स्थित वोरियर जिम मे पत्रकारो से चर्चा करते हुए कही। फिल्म अभिनेता गुणाजी ने कहा कि उनकी एक शुटिंग चितौडगढ मे चल रही है चितौडगढ के बारे मे बताते हुए मिलीन गुणाजी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जगह है। यह भूमि वीर विरांगनाओ की है। यहॉ का कण कण शौर्य और बलिदान की कहानी कहता है उन्होने कहा कि एतिहासिक दूर्ग देख कर आये है, दूर्ग पर स्थित ऐतिहासिक इमारते और यहॉ की वीर वीरांगनाओ की गाथाएं सुन कर वह अभिभुत हुए है उन्होने कहा कि वह पिछले 10 दिनो से चित्तौडगढ मे ही है यहॉ के लोगो ने उन्हें घर जैसा प्यार और दुलार दिया हैÐ फिल्मी दुनिया मे उनके सफर के बारे मे पुछे जाने पर उन्होने कहा कि उन्होने कई फिल्मो मे किरदार निभाया है उन्होने अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरूख खान, अक्षय कुमार आदि अभिनेताओ के साथ भी काम किया है।
1993 में उन्होने अपनी पहली फिल्म का सफर पपीहा फिल्म से किया उसके बाद दुसरी फिल्म ध्रोकाल में ओमपुरी व नसरूदीन शाह का साथ मिला मिलीन्द गुणाजी हिन्दी के साथ साथ मराठी फिल्मो मे भी काम कर चुकी है। हिन्दी फिल्मों मे मुख्यत: देवदास, फिर हेरा फिेसी, एलओ सी कारगिल, खट्टा मिठा, दिल है बेचारा, आदि फिल्मे शामिल है। कई फिल्मों मे उन्होने नेगेटिव रोल भी किया है जिसे काफी सराहा गया है। अभिनय के अलावा मिलीन्द गुणाजी को पुस्तके लिखना का भी शैक है उन्होने बताय ाकि इसी समय वह पत्रकार के रूप् मे भी काम कर चुके है और कई पुस्तकें भी लिख चुके है।
फिल्म अभिनेता मिलीन्द अभिनेता जीम संचालक ज्योति लोट, जेकी लोट ने माल्यापर्ण कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस दोरान ऋषिराज सिंह, गजेन्द्रसिंह, पार्षद विजय चौहान, अनिल जदिया, लवीन वासवानी, राहुल यादव, अक्षर लोट, नितिन कुमावत, प्रीतम सुखवाल, विजयआमेरिया, तुषार छीपा, यशस्वी लोट, पुर्वा विरवाल, शीतल लक्षकार, दीक्षा गोस्वामी, शबनेज खान, अनमोल राठोड , अंकित मीणा विशाल रावणा राजपुत, शिव प्रजापत आदि ने माल्यापर्ण कर व मेवाडी पाग पहना कर अभिनेता का स्वागत किया।

Next Story