कड़ाकेदार सर्दी से जमीं बर्फ
X
By - Bhilwara Halchal |15 Jan 2023 6:10 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाकेदार सर्दी का सितम एक बार फिर से देखने को मिला, जहा कड़ाकेदार सर्दी से बीती रात को खेतों की मेड़ों पर व खुलें में रखे बर्तनों में भरा पानी बर्फ में तब्दील हो गया, खेतों में खड़ी फसलें सुबह सुबह सफेदी रंग में दिखाई दी | कड़ाकेदार सर्दी ने ग्रामीणों की धूजणी छुड़ा दी, ग्रामीणों ने सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया | बलिया खेड़ा के कन्हैया लाल जाट ने कहा कि सुबह जब खेतों पर गए तो हर तरफ बर्फ की सफेद चादर ही दिखाई दी, वही खेतों पर रखे बर्तनों में बर्फ जमी हुई थी ||
Next Story