आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची की मौत
चितौड़गढ़। शहर के समीपवर्ती भोईखेड़ा में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शहर सहित जिले भर में आसमान छाये रहने के साथ ही दोपहर बाद विभिन्न स्थानों पर बारिश का दौर शुरू हो गया। भोईखेड़ा क्षेत्र मंे खेत पर बच्चें खेल रहे थे, उस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से छः वर्षीया राधा पिता रतन भोई बुरी तरह झुलस गई, जिसे श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृृत घोषित कर दिया, वही दो अन्य बच्चों का चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी विक्रम सिंह, सउनि सुनील कुमार मय जाप्ता चिकित्सालय पहुंचे, जहां मृत बच्ची के शव का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर भोई खेड़ा पार्षद बाल किशन भोई सहित अन्य क्षेत्रवासी में चिकित्सालय पहुंच गये।