गोलीमार की युवती की हत्या

गोलीमार की युवती की हत्या
X

मध्यप्रदेश के धार जिले में बुधवार को सरेआम कुछ बदमाशों ने एक युवती की गोली मार कर हत्या कर दी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल छा गया है, युवती की हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं, अचानक हुई इस हत्या के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, पुलिस तुरंत जाच में जुटी है, हत्यारों की तलाश भी शुरू हो गई है। वहीं जानकारी परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो रहा है।

जानकारी के अनुसार धार शहर में स्थित बसंत विहार क्षेत्र में दो युवतियां स्कूटर पर सवार होकर आई थी, वे किसी एनजीओ का पता पूछ रही थी, इसके बाद वे वहीं स्थित एक मंदिर के समीप अपनी गाड़ी को रखकर एनजीओ के ऑफिस जा रही थी, इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक युवती पर गोली चलाई, गोली इतनी पास से मारी थी कि उसके सिर के आरपार निकल गई, जिसके कारण युवती की मौके पर मौत हो गई। दोनों में से एक युवती को गोली मारते ही दूसरी युवती अपनी जान बचाकर भाग गई। इस घटना को देखते ही लोग हैरान रह गए, वे जब तक कुछ समझ पाते, इससे पहले बदमाश गोली मारकर फरार हो गए थे।

Next Story