हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा आयोजित

हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, मोहन सिंह भाटी, महावीर सिंह के सानिध्य में काग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा आयोजित हुई।  धीरजी का खेड़ा, भालुंडी, कन्नौज, नाहरगढ़, सुखवाडा, अभयपुर, विजयपुर, उदपुरा, शादी, अमरपुरा, पाल, एराल, नेतावलगढ़, पाछली, केलझर तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने यात्रा का शुभारंभ कर बुथ बुथ व घर घर जाकर यात्रा निकाल राहुल गांधी के संदेश को प्रचारित किया। जाड़ावत ने यात्रा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा देश में नफरत का माहौल बना कर देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने चाहती है। महंगाई बेरोजगारी मुद्दे को ध्यान से जनता को भटकाने के लिए चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर ईडी आईटी सीबीआई एवं झूठे राजनीति से प्रेरित मुकदमे दर्ज करा कर जनता के प्रति उनकी आवाज को बंद करना चाहते है। यात्रा में रघुवीर सिंह, भरत धाकड, शैतान सिंह, दर्पण शर्मा, मुकेश धाकड,़ प्रकाश खटीक, कालूजाट, रमेश गुर्जर, लक्ष्मण सिंह, इंद्र सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता महिलाओ व युवा वर्ग मौजूद रहे।
 

Next Story