2: स्त्री 2 में भेड़िया की गरज के बाद, क्या वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मिलकर करेंगे बड़े पर्दे पर धमाका

X
By - राजकुमार माली |21 Aug 2024 11:29 PM IST
भेड़िया की कहानी और सीक्वल
फिल्म ‘भेड़िया’ की कहानी एक रोड कॉन्ट्रैक्टर भास्कर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक भेड़िया काट लेता है और वह खुद एक वेयरवुल्फ बन जाता है. इस फिल्म में कृति सेनन ने डॉक्टर और वरुण के प्रेमिका का किरदार निभाया था, जबकि अभिषेक बनर्जी ने ‘स्त्री’ के अपने किरदार जनार्दन उर्फ जना को फिर से जिया, जो इस फिल्म में वरुण के कजन के रूप में पेश किया गया. ‘स्त्री 2’ के अंत में, वरुण भास्कर, जना से श्रद्धा के बारे में पूछते हैं और कहते हैं कि वे दोनों मिलकर ‘पावर कपल’ बन सकते हैं.
Next Story
