दाद की खुजली और जलन से आराम दिलाएंगी घर में रखीं ये चीजें

दाद की खुजली और जलन से आराम दिलाएंगी घर में रखीं ये चीजें
X

गर्मी और मानसून के दिनों में नमी की वजह से फंगल इंफेक्शन के मामले भी काफी बढ़ जाते हैं, इन्हीं में से एक है दाद की समस्या होना. दाद डर्मेटोफाइट्स नाम के कवक से फैलता है जो गर्म और नम जगहों पर पनप जाते हैं, इसलिए गर्म और नम मौसम में दाद होने की संभावना ज्यादा होती है. इसपर अगर ध्यान न दिया जाए तो धीरे-धीरे यह त्वचा पर काफी ज्यादा भी फैल सकता है. आमतौर पर दाद पैच के आकार में होता है, जिसमें लालपन लिए त्वचा में महीन-महीन दाने जैसे उभार बने होते हैं जो पपड़ीदार भी दिखाई देते हैं. कुछ घरेलू उपाय भी दाद से छुटकारा दिलाने में कारगर रहते हैं.

दाद को ठीक होने में लगभग एक सप्ताह, 10 या 15 दिन तक लग सकते हैं, लेकिन इसमें तेज दर्द, जलन, इचिंग की समस्या काफी ज्यादा होती है और यह एक से दूसरे में भी फैल सकता है, इसलिए कपड़ों से लेकर साबुन तक अलग रखना चाहिए और हाइजीन का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. तो चलिए जान लेते हैं दाद में किन चीजों को लगाने से आराम मिलता है.

हल्दी और नारियल का तेल है फायदेमंद

दाद की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हल्दी और नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि नारियल का तेल त्वचा को नमी देता है और फंगल इंफेक्शन से छुटकारा दिलाने में भी कारगर है. वहीं हल्दी सूजन रोधी होती है और ये घाव को ठीक करने में कारगर है. हल्दी और नारियल तेल का पेस्ट बनाकर रोजाना दाद पर लगाने से काफी आराम मिलता है.

लहसुन भी है कारगर इनग्रेडिंट्स

लहसुन में एंटीफंगल गुण होते हैं, इसलिए दाद की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लहसुन की कलियों को छील लें और पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में नारियल या जैतून का तेल मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाकर करीब दो घंटे तक रहने दें. नियमित रूप से ऐसा करने से दाद खत्म होने लगता है.

दाद की जलन और दर्द से राहत दिलाएगा एलोवेरा

त्वचा पर अगर दाद हो जाए तो दर्द के साथ काफी खुजली भी होती है और स्किन में जलन भी होने लगती है. इन समस्याओं से राहत पाने के लिए फ्रेश एलोवेरा को प्रभावित जगह पर लगाएं. इससे आपको दर्द, खुजली, जलन से राहत तो मिलेगी ही और रोजाना रात को इसे लगाकर सोते हैं तो दाद भी कम होने लगता है.

एप्पल साइडर विनेगर

फंगल इंफेक्शन से निपटने के लिए एप्पल साइडर विनेगर भी बेहतरीन इनग्रेडिएंट है. सेब के सिरके में रुई डुबोकर प्रभावित जगह पर नियमित रूप से दिन में कम से कम दो बार लगाएं. इस तरह से आपको दाद से छुटकारा मिल जाएगा. नेचुरल चीजें तो दाद की समस्या से निजात दिला ही सकती हैं, लेकिन अगर दिक्कत ज्यादा हो तो घरेलू नुस्खों की बजाय डॉक्टर से संपर्क करके मेडिसिन लेना ज्यादा बेहतर रहता है.

Next Story