क्या पीठ का दर्द भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है? एक्सपर्ट्स से जानें

क्या पीठ का दर्द भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है? एक्सपर्ट्स से जानें
X

आजकल के तेजी से बदलते लाइफस्टाइल और गलत खानपान की आदतों के चलते, हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियां बढ़ती जा रही हैं. पहले जहां हार्ट अटैक को सिर्फ बुजुर्गों की समस्या माना जाता था, वहीं अब युवा पीढ़ी भी इसका शिकार बन रही है. बिगड़ा रूटीन, अन्हेल्दी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी की कमी से हार्ट पर दबाब बढ़ जाता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. कई बार शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द जैसे कि बैक पेन (पीठ दर्द) भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि पीठ में दर्द और हार्ट अटैक का क्या संबध हैं. आइए पहले जानते हैं कि हार्ट अटैक क्यों आता हैं.

हार्ट अटैक तब होता है जब हार्ट की मांसपेशियों को पर्याप्त खून नहीं मिल पाता हैं और वह काम करना बंद कर देती हैं. पर्याप्त खून न मिल पाने का विशेष कारण नसों में फैट या कोलेस्ट्रॉल का जमा होना है. इसके अन्य कारण भी हैं जैसे की उम्र, धूम्रपान, शराब, डायबिटीज, मोटापा, तनाव, जेनेटिक फैक्टर और एक्सरसाइज न करना. ये सब कारण हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ाते हैं. ऐसे में इसके लक्षणों को जानना जरूरी है, आइए जानते हैं बैक पेन और हार्ट अटैक का क्या संबध है. इसके अलावा इसके अन्य लक्षण क्या हैं.

बैक पेन और हार्ट अटैक

शैल्बी सनर इंटरनेशनल हॉस्पिटल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग में एचओडी डॉ. डी. के. झाम्ब के बताते हैं कि, बैक पेन और हार्ट अटैक के बीच के संबंध पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. आमतौर पर बैक पेन को लोग मांसपेशियों में खिंचाव या शरीर की गलत पोजीशन के कारण मान लेते हैं, लेकिन कई मामलों में यह दर्द हार्ट अटैक का शुरूआती लक्षण हो सकता है. खासतौर पर जब पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द हो और वह लगातार बना रहे, तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. यह दर्द दिल के आसपास की नसों में ब्लॉकेज या दबाव का संकेत हो सकता है, जो बाद में हार्ट अटैक का कारण बन सकता है. इसके आलावा हार्ट अटैक के अन्य लक्षणों पर भी ध्यान देना जरूरी है, आइए जानें.

ये भी हैं लक्षण

सीने में दर्द

सीने के बीच या बाई ओर दर्द या दबाव महसूस होना हार्ट अटैक का लक्षण है. यह दर्द भारीपन, जलन या जकड़न जैसा हो सकता है, जो कुछ मिनटों तक रहता है या बार-बार आता है.

बाएं हाथ में दर्द

हार्ट अटैक आने से पहले बाएं हाथ में दर्द हो सकता है. ये दर्द अक्सर सीने से बाएं हाथ की ओर फैलता है. दर्द लगातार हो सकता है. इसे नजरअंदाज न करें.

कंधे में दर्द

सीने से जुड़े दर्द के साथ यह दर्द शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है जैसे कि कंधे, पीठ, गर्दन, जबड़ा, दांत, या कभी-कभी ऊपरी पेट में भी दर्द महसूस हो सकता है. यह दर्द धीरे-धीरे या अचानक हो सकता है.

पसीना और सांस की तकलीफ

अगर किसी व्यक्ति को बिना किसी कारण के पसीना आता है और इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है, तो ये हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है. यह लक्षण खासतौर पर उन लोगों में सामान्य हैं, जिन्हें हार्ट की समस्याएं पहले से रही हैं.

थकान और चक्कर आना

हार्ट अटैक के दौरान व्यक्ति अधिक थकान महसूस कर सकता है. इसके अलावा अचानक चक्कर आना या बेहोशी जैसा महसूस होना भी इसका लक्षण है.

Next Story