टीबी मुक्त भारत प्रोजेक्ट में भीलवाड़ा शामिल, अब बड़ों को भी लगाया जाएगा टीका
भीलवाड़ा ।टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत राजस्थान के भीलवाड़ा और झुंझुनू में इसे प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा। इसके तहत 18 साल से अधिक आयु के लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। भारत में फिलहाल बच्चों के जन्म के बाद ही टीकाकरण किया जाता है। लेकिन इसके अच्छे परिणाम को देखते हुए अब एडल्ट को भी टीके लगाए जाएंगे।सीएमएचओ डॉक्टर के गोस्वामी ने बताया कि अभियान के तहत एडल्ट को बीसीजी का टीका लगाने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इसमें भीलवाड़ा जिला भी शामिल है। इसके लिए आशा वर्कर से जिले में सर्वे करवाया जा रहा है। आगामी महीने से टीके लगवाने की शुरुआत की जाएगी। भीलवाड़ा जिले में करीब 5 से 6 लाख लोगों को यह टीका लगाया जाएगा इसके लिए अभी सर्वे करवाया जा रहा है।
बीसीजी वैक्सीनेशन टीबी की बीमारी से बचाएगा। यह 18 साल से अधिक के लोगों को लगाया जाएगा। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। बीसीजी का वैक्सीनेशन बच्चों में तो पहले से ही लगाया जा रहा है। लेकिन अब इसे एडल्ट में लगाया जा रहा है। ताकि टीबी की प्रीवीयस रेट को कम किया जा सके।भारत सरकार द्वारा भीलवाड़ा को चिह्नित किया गया है। यह टैक्सटाईल्स नगरी है और लेबर काफी ज्यादा है। इन सभी को भीलवाड़ा में टीका लगाया जाएगा