ब्रेस्ट कैंसर अब कम उम्र में क्यों हो रहा? एक्सपर्ट से जानें

कुछ दशकों पहले तक 50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के केस आते थे, लेकिन अब 30 से 40 साल की उम्र में ही महिलाएं इस कैंसर का शिकार हो रही हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, साल 2020 में भारत में कैंसर के 13. 9 लाख मामले सामने आए थे, जो 2025 में करीब 15 लाख तक पहुंच सकते हैं. कैंसर के कुल मामलों में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर टॉप पर है. बीते एक दशक में इस कैंसर के मामले 22 फीसदी तक बढ़े हैं. लेकिन कम उम्र में ही ब्रेस्ट कैंसर क्यों हो रहा है? इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं.
दिल्ली में गायनेकोलॉजी सर्जरी और कैंसर विभाग में प्रिंसिपल कंसलटेंट डॉ श्रुति भाटिया बताती हैं कि महिलाओं में कम उम्र में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कई कारणों से हो सकता है. ब्रेस्ट कैंसर का सबसे पहला कारण हार्मोन का लेवल बिगड़ना है. ऐसा एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के लेवल बिगड़ने से होता है. इसके अलावा, महिलाओं में परिवारिक इतिहास और जेनेटिक म्यूटेशन का असर भी ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है. जिन महिलाओं के परिवार में उनकी मां को ये कैंसर होता है तो ये एक से दूसरी जनरेशन में जा सकता है.
खराब लाइफस्टाइल और शराब का सेवन एक बड़ा कारण
डॉ श्रुति बताती हैं कि समय से पहले पीरियड्स शुरू होना भी इस बीमारी का जोखिम बढ़ा सकता है. इसके अलावा लाइफस्टाइल फैक्टर जैसे की मोटापा, एक्सरसाइज न करना, शराब का ज्यादा सेवन और धूम्रपान भी महिलाओं में इस कैंसर के जोखिम को बढ़ाता है. बीते कुछ सालों में देखा गया है कि कम उम्र की लड़कियों में शराब का चलन बढ़ रहा है. ये ब्रेस्ट कैंसर का एक बड़ा रिस्क फैक्टर है. डॉ कहती हैं कि 20 से 25 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर के जो मामले आ रहे हैं उनमें कैंसर होने का कारण लाइफस्टाइल की जगह जेनेटिक हो सकता है.
ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं
ब्रेस्ट में गांठ होना
निप्पल से डिस्चार्ज होना
ब्रेस्ट के आकार में बदलाव होना
ब्रेस्ट की त्वचा में गड्ढा या सिकुड़न
कैसे होता है इलाज
रेडियोथेरेपी,
कीमोथेरेपी
सर्जरी
इम्यूनोथेरेपी
ब्रेस्ट कैंसर
ब्रेस्ट कैंसर से बचाव कैसे करें
खानपान का ध्यान रखें
रोजाना एक्सरसाइज करेंट
शराब का सेवन न करें
30 साल की उम्र के बाद कैंसर की जांच कराएं
