भीलवाड़ा में जल्द शुरू होगी नई गर्भनिरोधक सुविधा: सब डर्मल कॉन्ट्रासेप्टिव इम्प्लांट

भीलवाड़ा, राजस्थान: महिलाओं के लिए परिवार नियोजन में एक नया कदम उठाते हुए, राजस्थान सरकार जल्द ही भीलवाड़ा सहित प्रदेश के सभी जिलों में सब डर्मल कॉन्ट्रासेप्टिव इम्प्लांट की मुफ्त सुविधा शुरू करने जा रही है। यह माचिस की तीली जितनी छोटी और लचीली स्टिक है, जिसे कोहनी के पास बांह में मात्र 5 मिनट में लगाया जाता है। यह इम्प्लांट 3 साल तक 99.99% प्रभावी ढंग से अनचाहे गर्भ को रोकता है और इसे महिला की इच्छा पर कभी भी निकाला जा सकता है।
भारत सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा वर्तमान में जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है, जहां जयपुर के महिला चिकित्सालय में 880 और जनाना अस्पताल में 700 इम्प्लांट लगाए जा चुके हैं। भीलवाड़ा की महिलाओं के लिए यह सुरक्षित, आसान और लंबे समय तक असरदार विकल्प जल्द ही स्थानीय सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध होगा, जिससे परिवार नियोजन में अधिक सुविधा और विकल्प मिलेंगे
