राहत: अब कोर्ट की पेशी के लिए नहीं जाना होगा बाहर, एमजी अस्पताल में ही वीसी से जुड़ सकेंगे डॉक्टर्स


​भीलवाड़ा। जयपुर के एसएमएस अस्पताल की तर्ज पर अब भीलवाड़ा के महात्मा गांधी (एमजी) अस्पताल में भी डॉक्टर्स के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) की सुविधा शुरू कर दी गई है। अब अस्पताल के डॉक्टर्स को न्यायिक प्रकरणों में गवाही या पेशी के लिए कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि वे अस्पताल परिसर से ही वीसी के माध्यम से कोर्ट की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे।

​इसके लिए महिला एवं बाल चिकित्सालय में अत्याधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेटअप स्थापित किया गया है। हाईकोर्ट द्वारा उपलब्ध करवाए गए इन उपकरणों के माध्यम से अब स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, मेडिकल ज्यूरिस्ट और अन्य चिकित्सक सीधे जुड़ सकेंगे।

​समय की बचत और मरीजों को फायदा

​इस नई व्यवस्था का सबसे बड़ा लाभ मरीजों को मिलेगा। पहले डॉक्टर्स को पेशी के लिए मुख्यालय से बाहर जाना पड़ता था, जिससे अस्पताल में उनकी उपलब्धता प्रभावित होती थी। अब वीसी के माध्यम से पेशी होने से:

​डॉक्टर्स के समय की भारी बचत होगी।

​अस्पताल में चिकित्सकों की मौजूदगी बनी रहेगी, जिससे मरीजों को इलाज के लिए इंतजार नहीं करना होगा।

​अदालती कार्यवाही में भी तेजी आएगी।

​उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने इस संबंध में वर्ष 2021 में दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसकी अनुपालना में अब भीलवाड़ा में भी यह रिमोट प्वाइंट शुरू हो चुका है।

​प्रशासन और स्वास्थ्य: अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार, डॉक्टर्स की कार्यप्रणाली और स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Next Story