केयसंस फार्मा की 19 दवाइयों की सप्लाई पर तत्काल रोक, बच्चों की मौतों के बाद बड़ा कदम

केयसंस फार्मा की 19 दवाइयों की सप्लाई पर तत्काल रोक, बच्चों की मौतों के बाद बड़ा कदम
X


भीलवाड़ा हलचल: राजस्थान और मध्यप्रदेश में बच्चों की मौतों के बाद **केयसंस फार्मा** की लगभग 19 तरह की दवाओं की सप्लाई पर **तत्काल रोक** लगा दी गई है। इनमें टीबी, खांसी, रक्तचाप और पेट संबंधी बीमारियों की दवाइयां शामिल हैं।

यह कदम सीकर और भरतपुर में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों के बाद उठाया गया है। विशेष रूप से डेक्सट्रोमेथॉर्फेन सिरप की सप्लाई को पहले ही रोक दिया गया था।

जिला औषधि भंडार के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार, **सभी स्टॉक में मौजूद दवाइयां वितरित नहीं की जाएंगी और उन्हें सील कर रखा जाएगा।** आगामी आदेश तक इन दवाइयों की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी।

भीलवाड़ा जिले में पेट संबंधी बीमारियों की लगभग डेढ़ लाख गोलियों और रक्तचाप की हजारो गोलियों का स्टॉक पड़ा हुआ है। इन सभी दवाइयों को फिलहाल वितरित नहीं किया जाएगा।अधिकारियों ने कहा कि यह कदम **बच्चों की सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए** लिया गया है।


Tags

Next Story