दिल्ली में डॉक्टर ने की खुदकुशी: कोलकाता मामले में सुप्रीम कोर्ट 20 अगस्त को करेगा सुनवाई

कोलकाता मामले में सुप्रीम कोर्ट 20 अगस्त को करेगा सुनवाई
X

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रशिक्षु डॉक्टर की रेप-हत्या के मामले में पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया है. 20 अगस्त को इस मामले की सुनवाई होगी. फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और रेप के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान ले लिया है. सुप्रीम कोर्ट 20 अगस्त को इस मामले की सुनवाई करेगा. मंगलवार यानी 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.आपको बता दें कि 9 अगस्त को 31 साल की रेजिडेंट डॉक्टर अस्पताल में मृत हुई पाई गई थी. हत्या के बाद से ही देश भर में न्याय की मांग को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. फिलहाल मामले की जांच CBI कर रही है.सीबीआई लगातार इस मामले की जांच कर रही है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को लगातार तीसरे दिन सीबीआई ने तलब किया है और उनसे पूछताछ की जा रही हैमामले की पूरी जांच सीबीआई करे: फिरहाद हकीम

पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, हमारी सिर्फ एक मांग है कि मामले की जांच सीबीआई करे और आरोपपत्र दाखिल करे। असली अपराधी को फांसी पर लटका देना चाहिए। हमें नहीं पता कि पुलिस क्या कर रही है।

एम्स के डॉक्टर ने दवा की ओवरडोज लेकर की खुदकुशी

दिल्ली एम्स में तैनात एक डॉक्टर ने दवा की ओवरडोज लेकर खुदकुशी कर ली। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में पता चला कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है। साथ ही फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

Next Story