भीलवाड़ा: महात्मा गांधी अस्पताल में लगेगी मैमोग्राफी मशीन, कैंसर की पहचान में मिलेगी बड़ी राहत
X
By - भारत हलचल |10 Nov 2025 3:30 AM IST
भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में अब जल्द ही कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए मैमोग्राफी मशीन स्थापित की जाएगी। इस आधुनिक उपकरण पर डेढ़ करोड़ रुपए की लागत आएगी।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण गॉड ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घोषणा के अनुरूप अस्पताल में यह सुविधा शुरू की जा रही है। मशीन की स्थापना से स्तन कैंसर सहित अन्य प्रकार के कैंसर की शुरुआती अवस्था में पहचान संभव होगी, जिससे मरीजों को कीमोथेरेपी और आगे के इलाज में बड़ी मदद मिलेगी।
इस सुविधा के शुरू होने से अब भीलवाड़ा और आसपास के जिलों के मरीजों को जयपुर या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
Next Story
