MBBS की एक सीट के लिए 19 दावेदार, 23 लाख ने किया आवेदन, देखे किस राज्य में कितनी सीटे

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी जारी कैलेंडर के अनुसार नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को होगा. नीट एग्जाम के माध्यम से सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला होता है.
देश में मेडिकल की कुल सीटें 1,09,048हैं, जबकि NEET UG के लिए तकरीबन 23 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऐसे में एक-एक सीट पर 19 छात्र दावा कर रहे हैं. अगर सरकारी सीटों की बात करें तो ये संख्या 1 सीट के मुकाबले दावेदारों की संख्या 37 से 38 हो जाती है, क्योंकि सरकारी सीटें 55880 ही हैं. इसके अलावा बीडीएस, पशु चिकित्सा की सीटें अलग हैं.
ऐसे में एमबीबीएस के लिए प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों की लिस्ट यहां देख सकते हैं. राज्यों के अनुसार कॉलेजों की सीटें यहां देख सकते हैं.
नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए 7 मार्च 2025 तक का समय मिला था. इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 9 मार्च से 11 मार्च 2025 तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स नीचे स्टेट वाइज सीटों की लिस्ट देख सकते हैं.
नीट यूजी से एमबीबीएस एडमिशन
राज्य / केंद्रशासित प्रदेश सरकारी सीटें प्राइवेट सीटें कुल सीटें
उत्तर प्रदेश 5,375 6,900 12,475
बिहार 1,645 1,350 2,995
राजस्थान 4,326 2,050 6,476
मध्य प्रदेश 2,700 2,500 5,200
महाराष्ट्र 6,025 5,821 11,846
उत्तराखंड 800 600 1,400
पश्चिम बंगाल 3,826 1,850 5,676
कर्नाटक 3,800 8,745 12,545
केरल 1,755 3,150 4,905
गुजरात 4,250 3,000 7,250
हरियाणा 835 1,350 2,185
दिल्ली 1,247 250 1,497
तमिलनाडु 5,225 6,000 11,225
तेलंगाना 3,015 6,025 9,040
आंध्र प्रदेश 2,485 4,300 6,785
ओडिशा 1,375 1,350 2,725
पंजाब 800 1,050 1,850
छत्तीसगढ़ 1,495 760 2,255
झारखंड 730 250 980
असम 1,450 200 1,650
हिमाचल प्रदेश 770 150 920
मणिपुर 375 150 525
त्रिपुरा 125 100 225
मेघालय 50 — 50
सिक्किम — 150 150
पुडुचेरी 380 1,250 1,630
गोवा 180 — 180
अरुणाचल प्रदेश 50 — 50
मिज़ोरम 100 — 100
अंडमान और निकोबार 114 — 114
नागालैंड — — —
चंडीगढ़ 150 — 150
दादरा एवं नगर हवेली 177 — 177
जम्मू और कश्मीर 1,147 — 1,147
लद्दाख — — —