शरीर में फैट बनने का छुपा स्विच मिला, मोटापा रोकने की नई उम्मीद जगी

शरीर में फैट बनने का छुपा स्विच मिला, मोटापा रोकने की नई उम्मीद जगी
X


अगर वजन बढ़ने की समस्या सिर्फ खानपान और एक्सरसाइज तक सीमित न होकर शरीर के अंदर मौजूद किसी जैविक सिस्टम से जुड़ी हो, तो यह सोच ही मोटापे को देखने का नजरिया बदल देती है। वैज्ञानिकों की एक नई रिसर्च से ठीक यही संकेत मिले हैं।

23 दिसंबर 2025 को प्रतिष्ठित साइंटिफिक जर्नल Science Signaling में प्रकाशित एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने एक नए एंजाइम की पहचान की है, जिसे SCoR2 नाम दिया गया है। यह एंजाइम शरीर में फैट और कोलेस्ट्रॉल बनने की प्रक्रिया को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, शरीर में फैट का निर्माण और उसका जमा होना इस एंजाइम की सक्रियता पर काफी हद तक निर्भर करता है।

स्टडी में बताया गया है कि SCoR2 एक मॉलिक्यूलर स्विच की तरह काम करता है। यह फैट और कोलेस्ट्रॉल बनाने से जुड़े कुछ खास प्रोटीन से नाइट्रिक ऑक्साइड को हटाता है। जैसे ही यह प्रक्रिया होती है, शरीर की फैट बनाने वाली मशीनरी सक्रिय हो जाती है। आसान शब्दों में कहें तो SCoR2 ऑन होते ही शरीर फैट स्टोर करने लगता है।

वैज्ञानिकों ने जब प्रयोग के दौरान इस एंजाइम को ब्लॉक किया, तो नतीजे चौंकाने वाले रहे। हाई फैट डाइट दिए जाने के बावजूद जानवरों में वजन बढ़ने की रफ्तार काफी कम रही। इतना ही नहीं, उनके शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल का स्तर भी घटा और लिवर को फैटी डैमेज से बचाव मिला।

इस रिसर्च से यह साफ होता है कि मोटापा केवल ज्यादा खाने या कम चलने की समस्या नहीं है। इसके पीछे शरीर के भीतर चल रही जटिल जैविक प्रक्रियाएं भी उतनी ही जिम्मेदार हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि भविष्य में अगर SCoR2 को टारगेट करने वाली दवाएं विकसित होती हैं, तो मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल और फैटी लिवर जैसी बीमारियों के इलाज में यह एक बड़ा ब्रेकथ्रू साबित हो सकता है।

Next Story