देवस्थली नेत्र चिकित्सालय में आपरेशन के बाद 2 साल बाद मिली नेत्र ज्योति

X
By - राजकुमार माली |18 Aug 2024 5:10 PM IST
भीलवाड़ा।
नवलपुर तहसील मांडलगढ़ भीलवाड़ा निवासी सत्यनारायण रैगर उम्र 20 वर्ष की 3 वर्ष पहले एक आंख में गंभीर चोट लगने की वजह से आंख की रोशनी चली गई थी उसको एक आंख से दिखना बिल्कुल बंद हो गया था अनेक जगह दिखाने के बावजूद भी उसका इलाज नहीं हुआ और रोशनी नहीं आई फिर उसने देवस्थली नेत्र चिकित्सालय में दिखाया जहां पर डॉक्टर विवेक देवस्थली और डॉक्टर गौरी देवस्थली ने उन्हें अत्य आधुनिक तकनीक से लगने वाले लेंस के बारे में बताया और ऑपरेशन की सलाह दी गई मरीज को बहुत ही कम खर्चे में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया जिस आंख की रोशनी 3 वर्ष से नहीं थी उसे आंख में सफल रोशनी मिलने से मरीज की जिंदगी में खुशहाली लोट आईं ।
Next Story
